फेस्टिव सीजन में स्पेशल एडिशन की भरमार, इन 5 कारों को मिला नया अवतार


Festive सीजन में स्पेशल एडिशन की भरमार, इन 5 कारों को मिला नया अवतार

Cars Special EditionImage Credit source: Renault

कार कंपनियों के लिए फेस्टिव सीजन काफी राहत लेकर आता है. इस दौरान ऑटो कंपनियां सबसे ज्यादा बिक्री करती हैं. इस बार भी नए कस्टमर्स को रिझाने के लिए कंपनियों ने लिमिटेड और स्पेशल एडिशन पर जोर आजमाया है. पॉपुलर मॉडल्स के लिमिटेड और स्पेशल एडिशन निकालकर ऑटो ब्रांड्स ज्यादा बिक्री की उम्मीद पाले बैठी हैं. हाल ही में हमने देखा है कि Renault से लेकर MG Motors, Honda तक ने लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए. इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि इस साल आपको कौन से एडिशन खरीदने का मौका मिल रहा है.

भारत में नई कार खरीदने के लिए लोग त्योहारी मौसम का इंतजार करते हैं. ये ऐसा समय है जब नई कारों पर ऑफर्स की झड़ी लगी रहती है. नए मॉडल्स भी बाजार में दस्तक देते हैं. कई कार कंपनियों ने कस्टमर्स को अपनी ओर खींचने के लिए पॉपुलर कारों के स्पेशल एडिशन उतारे हैं. यहां आप फेस्टिव सीजन में मिलने वाले 5 कारों के स्पेशल एडिशन देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- India vs Pakistan: विराट कोहली या बाबर आजम, किसके पास महंगी बाइक

Nissan Magnite Kuro Special Edition

निसान ने हाल ही में Magnite Kuro स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. इस मॉडल का एक्स-शोरूम प्राइस 8.27 लाख रुपये से शुरू है. 11,000 रुपये में आप इस कार को बुक कर सकते हैं. ये एडिशन ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और ब्लैक थीम पर बेस्ड है. ब्लैक एडिशन में आने वाली ये भारत की सबसे सस्ती SUV में से एक है.

MG Astor Black Storm Edition

एमजी एस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन स्टैरी ब्लैक एक्सटीरियर के साथ पेश किया गया है. एसयूवी पर कई जगह ब्लैक एडिशन बैज मिलेंगे. पैनोरमिक सनरूफ, ऑल-ब्लैक हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, ब्लैक अलॉय व्हील जैसे फीचर्स एसयूवी को खास बनाते हैं. ऑल-ब्लैक थीम मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 14.47-15.76 लाख रुपये है.

Honda Amaze Elite Edition & City Elegant Edition

होंडा ने अमेज एलीट एडिशन और सिटी एलिगेंट एडिशन लॉन्च किए हैं. इनके जरिए कार कंपनी इंडिया में बिक्री बढ़ा सकती है. होंडा अमेज एलीट एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 9.04-9.86 लाख रुपये है. दूसरी तरफ, होंडा सिटी एलिगेंट एडिशन के लिए 12.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से लेकर 13.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे.

Skoda Kushaq Onyx Plus Variant

स्पेशल एडिशन लॉन्च करने में स्कोड भी पीछे नहीं है. ऑटो ब्रांड ने स्कोडा कुशाक ऑनिक्स प्लस वेरिएंट लॉन्च किया है. स्पेशल एडिशन का एक्स-शोरूम प्राइस 11.59 लाख रुपये है. इस रेंज में ये मॉडल R16 Grus अलॉय व्हील के साथ आता है. इसमें कैंडी व्हाइट और कार्बन स्टील कलर वेरिएंट मिलेंगे.

Renault Urban Night Edition

रेनॉ ने तीन कार- Kwid, Kiger और Triber के अर्बन नाइट एडिशन मार्केट में उतारे हैं. इन कारों की कीमत इनके टॉप स्पेक मॉडल से 15,000 रुपये तक महंगी है. कंपनी ने इनकी बुकिंग खोल दी है, और ये स्टारडस्ट सिल्वर एसेंट से सरोबर स्टील्थ ब्लैक कलर के साथ आते हैं.

यह भी पढ़ें-Royal Enfield का फेस्टिव गिफ्ट, लॉन्च हुआ इस बाइक का नया अवतार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *