Noida News : क्रिकेट वर्ल्ड कप का उत्साह पूरा देश के साथ ही साथ नोएडा शहर में भी खूब देखने को मिल रहा है। ऐसा लग रहा है कि मानो नोएडा शहर के नागरिक वर्ल्ड कप के दिवाने हो गए हों। जहां और जिधर देखो चारों तरफ क्रिकेट वर्ल्ड की ही धूम है। नोएडा के नागरिकों के जुनून को देखते हुए व्यापारियों ने भी खूब लाभ कमाने की योजना बनाई है। इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में वर्ल्ड कप की लाइव स्क्रीनिंग की जा रही है। लाइव स्क्रीनिंग के लिए मॉल में खास तैयारियां की गई हैं। इस दौरान क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैचों की स्क्रीनिंग भी होगी।
Noida News in hindi
सबसे बड़े मुकाबले में खूब दिखा जुनून
आपको बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इससे पहले भारत व पाकिस्तान की टीमें वनडे वर्ल्ड कप में एक दूसरे के आमने-सामने सात बार आई हैं। सातों ही बार भारत विजयी रहा है। शनिवार को भारत का पूरा प्रयास है इस सिलसिले को 8—0 तक पहुंचाया जाए। खबर लिखे जाने तक क्रिकेट वर्ल्ड कप का शनिवार का मुकाबला भारत की टीम एक तरफा जीतती हुई नजर आ रही थी। शनिवार का यह मैच दोनों ही देशों भारत व पाकिस्तान के बीच ओवरऑल 135वां वनडे मैच है। खास बात यह है जब-जब दोनों देश वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबलों में एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं, उन सातों मौकों पर भारत की जीत हुई है। इसलिए इस वर्ष भी दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है।
ADVERTISEMENT
वर्ल्ड कप को लेकर पूरे देश के क्रिकेट फैंस रोमांचित है। जगह-जगह लाइव स्क्रीनिंग और खास ऑफर दिये जा रहे हैं। नोएडा स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में भी वर्ल्ड कप की लाइव स्क्रीनिंग की जा रही है। जहां क्रिकेट फैंस मैच का लुत्फ बड़ी स्क्रीन पर उठा सकते हैं। इसके अलावा क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैचों की स्क्रीनिंग भी होगी। वहीं जीत का जश्न मनाने के लिए ट्राई टैटू, एफ एंड बी ऑप्शन और ढोल सहित अन्य चीजों की व्यवस्था की गई है।
Exclusive हैरतअंगेज खुलासा : हजार करोड़ से भी बड़ा है नोएडा प्राधिकरण का मुआवजा घोटाला
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।