Moradabad News: सराफा बाजार में आएगी चमक, ऑटोमोबाइल सेक्टर भरेगा रफ्तार


मुरादाबाद।

नवरात्र पर शहर के बाजार में उत्साह है। सराफा बाजार में ग्राहकों की चहलकदमी बढ़ गई है तो वहीं ऑटोमोबाइल बाजार में वाहनों की बिक्री में उछाल आने की उम्मीद है। इससे व्यापारियों को भी कारोबार को लेकर संभावनाएं बढ़ गई हैं। कारोबारियों को नवरात्र में सवा सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार होने के आसार हैं।

नवरात्र में शुभ दिन आते ही बाजार में रौनक छाने लगी है। नवरात्र में सगाई व अन्य मंगल कार्यक्रम होते हैं और इसके बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। इसको लेकर ऑटोमोबाइल और सराफा बाजार के कारोबार में बढ़ोतरी हो रही है। भक्ति और आराधना के पर्व पर शोरूम में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ गई है। डीलर्स के पास नया स्टॉक है। कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर दे रही हैं। आकांक्षा ऑटोमोबाइल्स के चीफ जनरल मैनेजर विपिन श्रोत्रिय ने बताया कि 256 कारों की बुकिंग हो चुकी है। इस नवरात्र में चार सौ कारों की बिक्री होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस बार लोगों में औसतन 12 लाख रुपये की कार का क्रेज बढ़ा है। इस बार करीब सात कार ऐसी बुक हुई हैं, जिनकी कीमत 35 लाख रुपये है। वहीं 25 से 28 लाख रुपये की लगभग 22 कारों की बुकिंग है। मुरादाबाद क्षेत्र में छह सौ कारों की बिक्री हो सकती है। ऐसे में करीब 72 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है।

तीन हजार दो पहिया वाहनों की बिक्री का अनुमान

क्रासव्हील्स हीरो शोरूम की शोरूम मैनेजर सीमा शुक्ला का कहना है कि सोमवार को करीब 50 गाड़ियों की बिक्री है। इस बार बाइक की मांग ज्यादा है। 50 गाड़ियों में आठ-नौ स्कूटर, चार प्रीमियम बाइक हैं। प्रीमियम बाइक की कीमत एक लाख 55 हजार रुपये से शुरू है। नवरात्र में अनुमान के मुताबिक तीन हजार दो पहिया वाहनों की बिक्री हो सकती है। करीब 18 करोड़ का कारोबार हो सकता है।

श्राद्ध में भी हुई है खरीदारी

बाजार गंज सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने कहा कि कई वर्षों बाद ऐसा देखने को मिला है कि हिंदुओं ने श्राद्ध पक्ष में शादियों के आभूषणों की खरीदारी की है। इस वक्त सोने का भाव 61 हजार 350 रुपये प्रति दस ग्राम है। मंडियों में सोमवार से माल आना शुरू हो जाएगा। मंगलवार से खरीदारी शुरू हो जाएगी। कारोबार का रुख तो पिछले साल से ज्यादा है। हो सकता है कि नवरात्र में 50 करोड़ से अधिक का कारोबार रहे। इस बार विदेश के माल की ज्यादा संभावना है। इसका वजन हल्का रहता है और डिजाइन अच्छे रहते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *