इस Startup ने की India Post के साथ पार्टनरशिप, अब दूर-दराज के इलाकों में भी पहुंचेगी डिलीवरी
एडवांस लॉजिस्टिक्स टेक्नोलॉजी कंपनी iThink Logistics ने India Post के साथ पार्टनरशिप कर ली है. इस पार्टनरशिप के चलते अब कंपनी का मकसद देश के उन दूर-दराज के इलाकों तक डिलीवरी पहुंचाना है, जहां सामान डिलीवर करना अभी मुमकिन नहीं हो पाता है.