बलौदा बाजार31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मिड डे मिल खाने के बाद 12 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।
बलौदाबाजार के भाटापारा जिले के ग्राम लेवई में मिड डे मिल खाने से कुछ बच्चों की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद तुरंत सभी बच्चों को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल भाटापारा में भर्ती कराया गया है। बच्चों की तबीयत बिगड़ने से गांव व प्रशासन में चिंता का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम लेवई के शासकीय मिडिल स्कूल में मिड डे मिल खाने के बाद 12 से अधिक बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बच्चों की तबीयत खराब होने की वजह फूड प्वाइजनिंग होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
फूड प्वाइजनिंग के चलते बच्चों की तबीयत खराब होने की आशंका जताई जा रही है।
इस मामले में एसडीएम नरेंद्र बंजारा ने बताया कि मध्याह्न भोजन के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी है। 4 बच्चों को उल्टी की शिकायत मिली थी। एहतियात के तौर पर सभी बच्चों को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां बच्चों का इलाज किया जा रहा हैं। इस मामले की जांच की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी बीएल देवांगन ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति सामान्य हैं।