
Copyright: Getty Images
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच ग्रैंट ब्रैडबर्न और डायरेक्टर मिकी ऑर्थर भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भारतीय प्रशंसकों के रवैये से नाराज़ हैं.
इस सवाल के जवाब में कि पाकिस्तानी टीम के ख़राब प्रदर्शन के पीछे कहीं बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय प्रशंसक की कोई भूमिका तो नहीं थी?
ऑर्थर ने मैच के बाद कहा, ”देखिए, अगर मैं कहूं कि ऐसा नहीं हुआ तो मैं झूठ बोलूंगा. मैं नहीं चाहता कि जुर्माना लगे पर पूरी ईमानदारी से कहूं तो मैच के दौरान ऐसा नहीं लगा कि यह कोई आईसीसी का इवेंट है. यह एक द्विपक्षीय श्रृंखला की तरह लग रहा था, ऐसा जैसे बीसीसीआई का कोई कार्यक्रम हो.”
मैच के दौरान अपने प्रति भारतीय प्रशंसकों के रवैये पर भी पाकिस्तानी कोच और डायरेक्टर ने नाराज़गी जताई है.
उन्होंने कहा, ”हमें उम्मीद थी कि हमें उतना समर्थन नहीं मिलेगा लेकिन पाकिस्तानी फैन्स का बिल्कुल भी नज़र नहीं आना चौंकाने वाला है. यह बीसीसीआई द्वारा आयोजित एक द्विपक्षीय क्रिकेट मैच के जैसा महसूस हुआ, न कि आईसीसी द्वारा आयोजित वर्ल्ड कप मैच की तरह.”
आर्थर ने मैच के दौरान गाने के चयन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि गाने भारत के पक्ष में थे और कभी भी माइक से उन्हें ”दिल-दिल पाकिस्तान” नहीं सुनाई दिया.
वो बोले, ”तो हां, ये सारी चीज़ें एक भूमिका ज़रूर निभाती हैं पर मैं इसे एक बहाने की तरह इस्तेमाल नहीं करने जा रहा.”