
अधिक पढ़ें
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टक्कर अफगानिस्तान से हो रही है. ये मुकाबला दिल्ली में खेला जो रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता है. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बेन स्टोक्स इस मैच में भी नहीं खेल रहे हैं. अफगानिस्तान की टीम में पिछले मैच से एक बदलाव हुआ है. नजीब जादरान की जगह इकराम अलीखिल खेल रहे हैं. अफगानिस्तान ने 9 ओवर में बिना विकेट के 75 रन बना लिए हैं. इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज क्रीज पर हैं.
अफगानिस्तान ने अब तक खेले अपने दोनों मैच गंवाए हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. इंग्लैंड को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इसके बाद इंग्लैंड ने जोरदार वापसी की और दूसरे मैच में बांग्लाेदश को शिकस्त दी थी. अब अफगानिस्तान के खिलाफ भी इंग्लैंड की कोशिश इसी प्रदर्शन को दोहराने की होगी.
ये इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच होगा. इससे पहले, दोनों बार विश्व कप में टक्कर हुई थी और इंग्लैंड जीता था. 2019 के विश्व कप में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 17 छक्के मारे थे और इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 397 रन ठोक डाले थे.
वर्ल्ड कप-2023 में इस साल इंग्लैंड से जो रूट ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम 150 प्लस रन हैं. गेंदबाजों में रीस टॉप्ली ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2 मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम करेन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, आदिल रशीद, रीस टॉप्ली.
अफगानिस्तान की प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारुखी.