न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Updated Sun, 15 Oct 2023 01:01 AM IST
लॉटरी का खेल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बांदा जिले में कोतवाली क्षेत्र के तुलसीनगर मोहल्ला निवासी पुलिसकर्मी प्रेमबाबू द्विवेदी ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसके मोबाइल फोन में 14 जनवरी 2015 को एक अनजान कॉल आई थी। फोन करने वाले ने बताया कि लॉटरी में कार जीती है। कार भेजने के लिए कागजात बनवाने होंगे। इसके लिए अलग-अलग खातों में चार बार में कुल 82 हजार रुपये वसूले।
रकम भेजने के बाद भी जब काफी दिन तक कार नहीं मिली, तो ठगी का पता चला। पुलिस कर्मी ने झारखंड में बोकारो के डुण्डी बैग झोपरी सेक्टर दो निवासी मंतोष गुप्ता, बिहार में नालंदा स्थित भगवानपुर निवासी प्रवीन कुमार और सोनू कुमार, झारखंड में जमशेदपुर स्थित घोड़ा चौक निवासी आशीष मेहरा के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।