स्पोर्ट्स डेस्कएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
केन विलियमसन की यह फोटो 13 अक्टूबर की है। जब बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें चोट लग गई थी।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शनिवार को अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) पर इसकी पुष्टि की। विलियमसन को शुक्रवार (13 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। जिस कारण वो 78 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे।
टॉम ब्लंडेल को उनके कवर के रूप में बुलाया गया है। हालांकि विलियमसन टीम के साथ रहेंगे और अगले महीने तक वापसी कर सकते हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट (ब्लैककैप्स) ने ट्वीट किया, ‘एक्स-रे में केन विलियमसन के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। वो अगले महीने पूल मैच के लिए अवेलेबल रहने के लक्ष्य के साथ टूर्नामेंट में टीम के साथ बने रहेंगे। टॉम ब्लंडेल कवर के तौर पर भारत के लिए ट्रेवल करेंगे।’
78 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए विलियमसन
विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से मैदान पर छह महीने बाद चोट से वापसी की थी, लेकिन रन लेने के दौरान उन्हें चोटिल हाथ में ही बॉल लग गई। जिस कारण वो 78 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे।
विलियमसन ने अप्रैल में कराई थी सर्जरी
IPL 2023 के पहले मुकाबले (31 मार्च 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ बाउंड्री लाइन पर कैच लेने की कोशिश में विलियमसन चोटिल हो गए थे। उनके दाएं घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद वो पूरे लीग से बाहर हो गए थे। लीग से बाहर होने के बाद विलियमसन न्यूजीलैंड लौट गए और अप्रैल में उनकी सर्जरी हुई। IPL के इस सीजन में वो गुजरात टाइटन्स टीम के हिस्सा थे।
31 मार्च को खेले गए गुजरात और चेन्नई के मुकाबले में बाउंड्री बचाने के प्रयास में विलियमसन इंजर्ड हो गए थे। विलियमसन तब से कोई मैच नहीं खेले हैं।
2019 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे विलियमसन
न्यूजीलैंड की टीम 2019 के वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंची थी। विलियमसन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। उन्होंने 9 पारियों में 578 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक भी लगाया था।