ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपके पास ऑडी की कार है और वो बीच रास्ते में खराब हो गई है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने 10 साल के कॉम्प्रीहेंसिव रोडसाइड असिस्टेन्स प्रोग्राम की घोषणा की है। जो एक अक्टूबर से लागू हो गई है। बता दें ये फैसिलिटी 1 अक्टूबर से सभी नई डिलीवरीज पर लागू हो गई है।
इस नंबर पर करना होगा संपर्क
अगर आप ऑडी मालिक हैं तो आपको एक ऐसे नंबर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आप अपने फोन में सेव कर लें। इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपकी सारी मुश्किलें दूर हो जाएंगी। आप देश के किसी भी कोने में हैं ये नंबर आपको इमर्जेंसी के दौरान हेल्प करेगी। रोड साइड असिस्टेन्स के नंबर हैं- 1800-103-6800 या 1800-209-6800
कंपनी का बयान
ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि हम अपने ग्राहकों के लिये ऑडी इंडिया के पक्के आश्वासन के प्रमाण के तौर पर 10 साल के रोडसाइड असिस्टेन्स प्रोग्राम की पेशकश करते हुए उत्साहित हैं। ऑडी इंडिया में हमारा पक्का मानना है कि अपने ग्राहकों के साथ हमारा रिश्ता सिर्फ उत्पादों और सेवाओं की पेशकश से कहीं बढ़कर है – यह रिश्ता ऐसा अनुभव निर्मित करने के लिये है, जो स्वामित्व की पूरी अवधि में परेशानी से रहित और आरामदायक हो। 10 साल की अवधि के लिये कॉम्प्लीमेंटरी आरएसए के साथ हम उद्योग में नये मानक स्थापित कर रहे हैं और उच्च-गुणवत्ता की अपनी सेवाओं तथा सही समय पर दी जाने वाली सहायता को और भी बेहतर बना रहे हैं।
ग्राहक के अनुभव को बेहतर बनाने के लिये हम लगातार प्रयास करते हैं। रोडसाइड असिस्टेन्स ऐसा ही एक बेहद महत्वपूर्ण टूल है, जो ‘कस्टमर फर्स्ट’ के हमारे सिद्धांत को दोहराता है।