12 साल पेट के बिना जीने वाली फूड ब्लॉगर का हुआ निधन


<!– Back –>

Food Blogger


26 Mar, 2024


Akarsh Shukla

Food Blogger Natasha Diddee

फेमस फूड ब्लॉगर और इन्फ्लुएंसर नताशा डिड्डी का 50 साल की उम्र में निधन हो गया है.

Natasha Diddee News

नताशा डिड्डी को इंस्टाग्राम पर ‘द गटलेस फूडी’ के नाम से जाना जाता है. उनके 1 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स थे.

Natasha Diddee Instagram

नताशा, उस समय सुर्खियों में आई थीं जब 2012 में अस्लर और ट्यूमर की वजह से उनका पेट (आमाशय) निकाल दिया गया था.

Natasha Diddee Video

नताशा डिड्डी के निधन की जानकारी उनके पति ने इंस्टाग्राम पर दी. उन्होंने अपना दर्द भी बयां किया.

Natasha Diddee Photo

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नताशा डिड्डी का निधन गंभीर बीमारी के कारण हुआ. उन्हें खाना बनाने का शौक था.

Who was Natasha Diddee

नताशा के पति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर फैंस को बताया कि उनका इंस्टा पेज को खुला रखा जाएगा.

Natasha Diddee Food Blogger

नताशा पेशे से शेफ थी, वो अपना फूड ब्लॉगर चैनल भी चलाती थीं और कुछ होटलों में कंसल्टेंट भी रही थीं.

Natasha Diddee YouTube Channel

हैरानी की बात ये है कि नताशा ने अपनी जिंदगी के 12 साल बिना पेट के जीवित रहीं. वो चुनिंदा चीजे ही खा पाती थीं.

Natasha Diddee Death

नताशा पुणे में रहती थीं और उन्होंने मुंबई के कई रेस्टोरेंट-होटलों में काम किया, शादी के बाद वो दिल्ली शिफ्ट हो गईं थीं.

BTS या K Drama के फैन हैं तो सीख लें ये 10 सिंपल कोरियन शब्द

Thanks For Reading!

Next: BTS या K Drama के फैन हैं तो सीख लें ये 10 सिंपल कोरियन शब्द

<!– –>

Find Out More


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *