<!– Back –>


फेमस फूड ब्लॉगर और इन्फ्लुएंसर नताशा डिड्डी का 50 साल की उम्र में निधन हो गया है.

नताशा डिड्डी को इंस्टाग्राम पर ‘द गटलेस फूडी’ के नाम से जाना जाता है. उनके 1 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स थे.

नताशा, उस समय सुर्खियों में आई थीं जब 2012 में अस्लर और ट्यूमर की वजह से उनका पेट (आमाशय) निकाल दिया गया था.

नताशा डिड्डी के निधन की जानकारी उनके पति ने इंस्टाग्राम पर दी. उन्होंने अपना दर्द भी बयां किया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नताशा डिड्डी का निधन गंभीर बीमारी के कारण हुआ. उन्हें खाना बनाने का शौक था.

नताशा के पति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर फैंस को बताया कि उनका इंस्टा पेज को खुला रखा जाएगा.

नताशा पेशे से शेफ थी, वो अपना फूड ब्लॉगर चैनल भी चलाती थीं और कुछ होटलों में कंसल्टेंट भी रही थीं.

हैरानी की बात ये है कि नताशा ने अपनी जिंदगी के 12 साल बिना पेट के जीवित रहीं. वो चुनिंदा चीजे ही खा पाती थीं.

नताशा पुणे में रहती थीं और उन्होंने मुंबई के कई रेस्टोरेंट-होटलों में काम किया, शादी के बाद वो दिल्ली शिफ्ट हो गईं थीं.

<!– –>
Find Out More