स्टेडियम में बच्चों ने देखा क्रिकेट मैच
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली पुलिस ने अपनी ‘दिल की पुलिस’ के संदेश को आगे बढ़ाते हुए 200 अनाथ बच्चों को अरूण जेटली स्टेडियम में रविवार को हुए इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले को लाइव दिखाया। इस पहल में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने दिल्ली पुलिस का सहयोग किया था। बच्चे दरियागंज इलाके में स्थित एक अनाथालय के हैं।
इस मौके पर बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी, क्योंकि उन्हें पहली बार स्टेडियम के अंदर मुकाबला देखने का मौका मिला। इस दौरान बच्चों के लिए खाना और पानी की व्यवस्था की गई थी। वहीं, बच्चों के अंदर उत्साह देखते ही बन रहा था। कई बच्चे मैच के लुत्फ के साथ मौज-मस्ती करते भी नजर आए। इसके अलावा पुलिस के आला अधिकारियों ने बच्चों के अनुभवों को भी सुना।
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने बताया कि बच्चों ने अपना एक-एक कर अनुभव साझा किया है। इनसे बात करके बेहद खुशी हुई। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं, उन्होंने इस पहल का समर्थन करने के लिए डीडीसीए और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) का धन्यवाद किया है।