IND vs PAK: ‘मैं कह रहा था कि कुलदीप…’, भारत से शर्मनाक हार के बाद वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम की लगाई क्लास


India vs Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में आठवीं बार हरा दिया है. शनिवार, 14 अक्टूबर को हुए मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह ढ़ेर हो गए. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने अपने ही टीम के खिलाड़ियों और कोचों से काफी कड़वे सवाल किए है. उन्होंने पाकिस्तानी टीम के थिंक-थैंक की योजनाओं पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, पाकिस्तान ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ क्या तैयारी की थी?

वसीम अकरम ने लगाई पाकिस्तानी थिंक-थैंक की क्लास

पाकिस्तान के दिग्गज स्विंग गेंदबाज ने भारत से पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार के बाद ए-स्पोर्ट्स पर चर्चा करते हुए कहा कि, “मैं तब से (एशिया कप से) कह रहा था कि ये कुलदीप तंग करेगा पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बैटर्स को, थिंक थैंक सुन लेते.” वसीम अकरम ने अपने बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा कि, “इस स्तर (अंतरराष्ट्रीय) पर उन्हें (बल्लेबाजों को) स्पिनर्स को पिक करना चाहिए कि वो कैसी बॉल फेंकने वाला है, लेकिन हाथ से पढ़ना तो भूल जाओ, वो बॉल देख भी नहीं पा रहे थे.”

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, और भारत के किसी भी गेंदबाज ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया. भारत की ओर से पांच गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए और पाकिस्तान की पूरी टीम को सिर्फ 191 रनों पर पवेलियन वापस भेज दिया.  उसके बाद भारतीय टीम ने सिर्फ 30.3 ओवर में 192 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस जीत में रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 86 रन बनाकर और श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों में 53 रनों की पारी खेलकर योगदान दिया. इस तरह से भारत ने लगातार 8वीं बार भी पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप के मैच में हरा दिया.

यह भी पढ़ें: 2027 वर्ल्ड कप में भी खेलेंगे जो रूट, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले किया खुलासा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *