Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत टीनप्लेट गोलचक्कर के पास मंगलवार देर रात फूड डिलीवरी का काम करने वाले धीरज कुमार सिंह के साथ मारपीट कर लूट की गई. घटना के बाद घायल अवस्था में धीरज किसी तरह परसुडीह के कीताडीह स्थित अपने घर पहुंचा जहां से परिजन उसे एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां स्थिति को देखते हुए उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. टीएमएच के एचडीयू वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. धीरज के नाक में गंभीर चोट आई है. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें : पलामू पुलिस ने किया कई मामलों का खुलासा, लाखों का गांजा व हथियार बरामद
जानकारी के अनुसार धीरज मंगलवार देर रात फूज डिलीवरी के लिए टेल्को जा रहा था. रास्ते में टीनप्लेट चौक के पास कुछ युवकों ने उसे रोका और रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया. युवकों ने धीरज का मोबाइल, फूड और कुछ नकद भी लूट लिए और उसे अधमरा कर रास्ते में ही छोड़ दिया. होश आने पर धीरज बाइक चलाकर अपने घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी. फिलहाल धीरज का इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : रांची : सोमवार से बदल जाएगा सिविल कोर्ट में कामकाज का समय
पोटका के जंगल में पेड़ से लटका मिला लापता युवक का शव
- एक माह से था गायब, हत्या की आशंका

Jamshedpur (Rohit kumar) : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना अंतर्गत रोहिनिबेरा जंगल में एक युवक का सड़ा गला शव फंदे से लटका पाया गया. स्थानीय ग्रामिणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें : भारत ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करने को लेकर अमेरिकी राजनयिक को तलब किया
पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम हाउस के शव गृह में रखवा दिया. इधर, बुधवार को मृतक की पहचान पोटका राजदोहा निवासी 18 वर्षीय सोमनाथ कर्मकार के रुप में की गई. मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की. इधर, परिजनों ने सोमनाथ के हत्या की आशंका जताई है.
इसे भी पढ़ें : रांची : संत मरिया महा गिरजाघर में क्रिज्म मिस्सा संपन्न की गई
हुरलुंग में मामा के घर रहकर पढ़ाई करता था सोमनाथ
परिजनों ने बताया कि सोमनाथ बिरसानगर के हुरलुंग में अपने मामा के घर रहकर गोलमुरी एबीएम कॉलेज में पढ़ाई करता था. वह बीते एक माह से लापता था. परिजनों ने अपने स्तर पर काफी खोजबीन शुरु की पर उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. हालांकि इसकी लापता होने की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई. आज पुलिस ने सूचना दी कि एक शव पाया गया है. वह सोमनाथ का था. परिजनों के अनुसार सोमनाथ किसी कॉलेज में किसी लड़की के साथ संपर्क में था जिसको लेकर पूर्व में विवाद भी हुआ था. संभवत: इसी कारण से उसकी हत्या कर शव को लटकाया गया है. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
