Tata Altroz रेसर वेरिएंट लॉन्च को तैयार, डाउन पेमेंट जमा कर लिया ना?


Tata Altroz Racer To Be Launched

जल्द लॉन्च होगी टाटा अल्ट्रोज रेसर

Tata Altroz Racer: भारतीय कार मार्केट पिछले कुछ सालों के दौरान काफी तेजी से बदली है। जहां एक तरफ मिड साइज एसयूवी और दमदार कारों की मांग में वृद्धि देखने को मिली है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय वाहन निर्माताओं की कारों को भी जनता ने काफी पसंद किया है। जब बात भारतीय कार निर्माता कंपनियों और कारों की सेफ्टी की आती है तो टाटा का नाम काफी अदब के साथ लिया जाता है। पिछले कुछ समय के दौरान भारत में टाटा ने अपनी कारों के माध्यम से अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। अब टाटा अपनी पसंदीदा कार अल्ट्रोज का रेसर वेरिएंट लेकर आने वाली है। आइये आपको बताते हैं कि टाटा अल्ट्रोज रेसर में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलेगा।

पहले से ज्यादा ताकतटाटा अल्ट्रोज रेसर को सबसे पहले पिछले साल ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया गया था। इसके बाद भारत मोबिलिटी एक्सपो के दौरान जब कार को पेश किया गया तो डिजाईन में ठोड़े बहुत बदलाव देखने को मिले लेकिन कार को लॉन्च करने के बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी साफ नहीं किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा अल्ट्रोज रेसर में आपको 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो 120 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करेगा। अल्ट्रोज i-टर्बो के मुकाबले यह इंजन 10 हॉर्सपावर की अधिक ताकत जनरेट करेगा।

नई अल्ट्रोज में और क्या होगा खास?

नई अल्ट्रोज का डिजाईन पहले से ज्यादा स्पोर्टी होगा। साथ ही कार में आपको ड्यूल टोन पेंट स्कीम देखने को मिल सकती है। नई अल्ट्रोज में आपको 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन देखने को मिलती है। आपको बता दें कि यह वही टचस्क्रीन है जो आपको टाटा की नै एसयूवी कारों में देखने को मिलती है। इसके साथ ही आपको कार में 360 डिग्री व्यू वाला नया कैमरा, हेड्स अप डिस्प्ले, वॉयस असिस्टेड सनरूफ जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। भारतीय कार मार्केट में यह अल्ट्रोज रेसर, i20 और मारुती फ्रोंक्स जैसी कारों से टक्कर लेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले कुछ ही हफ्तों में अल्ट्रोज का रेसर वेरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *