वीवो ने कुछ दिन पहले ही अपने नए मिडरेंज फोन Vivo T3 5G को भारत में लॉन्च किया था. अब इस फोन की बिक्री भी शुरू हो चुकी है. कंपनी ने आज पहली बार इस फोन को भारत में बिक्री के लिए पेश किया है. इस फोन की सेल फ्लिपकार्ट और वीवो स्टोर पर आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है. कंपनी अपने इस फोन की पहली सेल पर कई खास ऑफर्स भी दे रही है. आइए हम आपको इस फोन के ऑफर्स के साथ-साथ इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताते हैं.