Noida News Live Today: गोलगप्पा देने में देरी होने पर दुकानदार को मारा चाकू, कार की टक्कर महिला कर्मी घायल


नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में गोलगप्पे के लिए चाकूबाजी की खबर सामने आई है। सेक्टर-49 स्थित बरौला में गोलगप्पे (पानी पूरी) बेचने वाले दुकानदार को एक ग्राहक ने चाकू मारकर घायल कर दिया। कारण यह रहा कि ग्राहक गोलगप्पे मांग रहा था। दुकानदार पहले आए दूसरे ग्राहकों को गोलगप्पे खिला रहा था। इसी पर दोनों में पहले झगड़ा हुआ। फिर ग्राहक चाकू मारकर मौके से भाग निकला। शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि बरौला गांव निवासी रविंद्र गोलगप्पे की की दुकान लगाते हैं। शनिवार को उनकी दुकान पर गांव का ही निवासी विकास गोलगप्पे खाने के लिए आया। वह जल्दी गोलगप्पे खिलाने के लिए कह रहा था। रविंद्र दूसरे ग्राहकों को गोलगप्पे खिला रहे थे। इस पर विकास ने आपा खो दिया और झगड़ा शुरू हो गया। आरोप है कि इस दौरान विकास ने चाकू से रविंद्र के पेट पर वार कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिवार वाले उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हालत खतरे से बाहर है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है।

कार की टक्कर से IT कंपनी की कर्मचारी घायल

नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर सेक्टर-96 के सामने एक तेज रफ्तार कार ने आईटी कंपनी से ड्यूटी कर घर लौट रही महिला को टक्कर मार दी। इसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेक्टर 39 थाने में पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 45 सदरपुर गांव निवासी शरीफ अली ने बताया कि उनकी पत्नी कमरजहां सेक्टर 128 स्थित एक आईटी कंपनी में जॉब करती हैं। 10 अक्टूबर को वह ड्यूटी के बाद घर लौट रही थी, एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर पीछ से आई एक काले रंग की कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने शिकायत लेकर जांच शुरू की है। पुलिस ने कार का पता करने के लिए घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले हैं।

‘ट्रैफिक मित्र’ का सहयोग लेगी पुलिस

नोएडा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए ‘ट्रैफिक मित्र’ की मदद पुलिस लेगी। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक मित्र बनाने के लिए करीब 150 लोगों को चिह्नित किया है। यह वह लोग हैं जो पीक आवर में शहर की सड़कों पर होते हैं और ट्रैफिक पुलिस के संपर्क में भी हैं। आगे सूचना, फीडबैक व संचालन में मदद के लिए इनका सहयोग लिया जाएगा। इसके साथ ही आगे युवाओं के साथ व्यापारी, कामकाजी और समाजेवी संगठनों के लोगों को भी ट्रैफिक मित्र बनाया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी विभाग में करीब 500 सिपाही है। इनमें से छुट्टी और ऑफिस कामकाज में लगे सिपाहियों को हटा दें तो करीब 400 को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया जाता है।

इनके अलावा 80 दरोगा एवं हेड कांस्टेबल, 6 निरीक्षक, 2 एसीपी और 1 डीसीपी हैं। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि शहर में प्रवेश करने वाले और बाहर जाने वाले रास्तों पर सुबह-शाम वाहनों का अधिक दबाव रहता है। इस वजह से जाम की स्थिति बन जाती है। कुछ ऐसे प्वाइंट भी हैं जहां पर वाहन खराब होते ही जाम लग जाता है। इन जगहों पर ट्रैफिक मित्र का सहयोग महत्वपूर्ण होगा।

वॉटर टैंकर की टक्कर से ऑटो सवार तीन घायल

नोएडा सेक्टर 94 में गलत दिशा से आए एक पानी के टैंकर ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में बैठे तीन लोग घायल हो गए। मामले में सेक्ट 126 की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस को दी शिकायत में साहिबाबाद निवासी बलदेव सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उनका बेटा मेट्रो से ओखला बर्ड सैंक्चुरी मेट्रो स्टेशन पहुंचा था। यहां से सेक्टर-125 स्थित आईटी कंपनी में जाने के लिए उसने मेट्रो स्टेशन के पास से एक ऑटो लिया। ऑटो में आगे की सीट पर उसका दोस्त नितिन और चालक बैठे थे। अन्य सवारियां भी पीछे बैठी हुई थीं।

ऑटो जब सेक्टर-94 स्थित एनिमल शेल्टर के पास पहुंचा तभी सामने से पानी से भरा टैंकर आ गया। टैंकर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे नितिन, चालक समेत वह घायल हो गए। गनीमत रही कि अन्य सवारियों को चोटें नहीं आईं। हादसे के बाद राहगीरों ने तीनों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीनों का इलाज चल रहा है।

जिलाबदर आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 पुलिस ने एक जिला जिला बदर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नरेश नागर निवासी सुत्याना के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 5 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

डेंगू की जांच के लिए मिला फंड

नोएडा सेक्टर-30 के चाइल्ड पीजीआई को यूपी राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत डेंगू मरीजों के सैंपल की सीरोटाइप टेस्टिंग के लिए फंड मिला है। माइक्रो बायॉलजी लैब की विभागाध्यक्ष डॉ. सुमि नंदवानी ने बताया कि 4 लाख 40 हजार का फंड दिया गया है। टेस्टिंग किट के लिए फंड मिलने के बाद और डेंगू मरीजों की जांच कर स्ट्रेन का पता किया जा सकेगा।

यीडा में सुंदर बनेंगे 22 पार्क

ग्रेटर नोएडा की यमुना अथॉरिटी सेक्टर- 18 और 20 में स्थित 22 पार्कों का सौंदर्यीकरण कराएगी। इनकी बाउंड्रीवॉल कराने के लिए पिछले दिनों अथॉरिटी ने निर्देश जारी किया है। साथ ही इन सभी पार्कों में पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। अथॉरिटी का मानना है कि जब तक लोग इन सेक्टरों में आकर रहना शुरू करेंगे तब तक ये पेड़ बड़े हो जाएंगे। हर ओर हरियाली होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *