IND vs PAK: ‘बॉब वूल्मर जैसा हाल होगा…’ LIVE शो में अब्दुल रज्जाक की कोच को धमकी, टीम को भी कोसा


हाइलाइट्स

वर्ल्ड कप में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है
अब्दुल रज्जाक का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को भारत से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से ही पड़ोसी मुल्क में एक तरह से मातम पसरा है. पाकिस्तान टीम की हार को 24 घंटे से अधिक का वक्त हो चुका है लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा. क्या फैंस, क्या पूर्व दिग्गज सब टीम को कोस रहे हैं. बाबर आजम को कप्तानी तक छोड़ने के लिए कह रहे. इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने लाइव टीवी शो के दौरान पाकिस्तान टीम के मौजूदा डायरेक्टर मिकी आर्थर को मौत की धमकी तक दे डाली.

पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर रहे अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान टीम की हार का कसूरवार डायरेक्टर मिकी आर्थर को ठहराया. उन्होंने लाइव टीवी शो में कहा, “पाकिस्तान में जो बॉब वूल्मर का हाल हुआ था. वैसा ही हाल होगा, अब देखना. आप विश्व कप खेलने आए हैं और आपको परफॉर्म करना होगा. मैं तो समझता हूं जिन-जिन लोगों के कारण पाकिस्तान हारा है. उन्हें चुपचाप रिजाइन कर देना चाहिए और अपने घर चले जाना चाहिए. पाकिस्तान टीम डरी-डरी सी दिख रही थी. बॉडी लैंग्वेज जीतने वाली नहीं थी. विरोधी टीम के पास ना कोई वर्ल्ड क्लास गेंदबाज था. ना ही कोई खास स्पिन गेंदबाज. सामान्य सी पिच थी.”

बता दें कि बॉब वूल्मर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच थे और 2007 के विश्व कप के दौरान उनकी वेस्टइंडीज में रहस्यमय तरीके से मौत हुई थी. वूल्मर किंग्स्टन के एक होटल में मृत पाए गए थे.

नौकरी बचाने की कोशिशों में जुटे लोग: रज्जाक
रज्जाक ने आगे कहा, “विश्व कप में तो आपको अच्छा प्रदर्शन करना होगा. क्रिकेट में कॉन्फिडेंस जैसी बात खत्म हो चुकी है. क्यों आप साल में इतना ज्यादा क्रिकेट खेल रहे तो एक टीम के तौर पर आपके पास दबाव से निपटने का अनुभव होना ही चाहिए. लोग अब अपने आप को बचाकी कोशिशों में लग गए हैं. अपनी जॉब बचाने के लिए लोग बयान दे रहे.”

‘ये ICC नहीं, BCCI का टूर्नामेंट लग रहा…’ पाकिस्तान की हार से भड़के मिकी आर्थर, क्यों जुर्माने से डरे?

मिकी आर्थर ने बीसीसीआई पर निशाना साधा था
बता दें कि भारत से मैच गंवाने के बाद बाबर आजम प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए थे. उनके स्थान पर पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर आए थे और उन्होंने कहा था कि मैं बहानेबाजी नहीं कर कर रहा लेकिन अहमदाबाद के स्टेडियम में पाकिस्तान के फैंस नहीं था. टीम को वैसा सपोर्ट नहीं मिला और ये भी हार की एक वजह थी. आर्थर ने आगे कहा था, ‘यह आईसीसी नहीं बीसीसीआई का मैच लग रहा था. मुझे स्टेडियम में दिल-दिल पाकिस्तान सुनाई ही नहीं दिया. मैच के नतीजे पर इसका असर तो रहा लेकिन मैं इसे बहाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं करूंगा.

Tags: Abdul razzaq, Babar Azam, India Vs Pakistan, World cup 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *