संवाद न्यूज एजेंसी
नरवाना। डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ ने बीरबल नगर में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन लोगों को गिरफ्तार किया। टीम ने आरोपियों के कब्जे से 42 हजार रुपये की नकदी, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीआईए के प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बीरबल नगर में कुछ लोग भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे हैं। इसके बाद पुलिस बीरबल नगर में पहुंची और दबिश देकर बीरबल नगर निवासी सुशील कुमार व पंकज और सोनीपत जिले के गांव चिटाना निवासी रवि को काबू किया। ये लोग सुशील कुमार के मकान में सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने यहां से 42 हजार रुपये की नकदी, एक एलईडी, एक लैपटॉप, आठ मोबाइल फोन, दो डायरी बरामद किया । एक लैपटॉप चार्जर, एक एक्सटेंशन बोर्ड, मोबाइल चार्जर व रिमोट बरामद किया। दोनों डायरी में क्रिकेट मैच के सट्टे का पूरा लेखा-जोखा और करोड़ों की लेनदेन लिखा हुआ था। इससे साबित होता है कि आरोपी काफी समय से सट्टा लगा रहे थे। आरोपियों के संपर्क में कई लोग हैं। डायरी में अनेक लोगों के नाम लिखे हैं।
वर्जन
क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वालाें को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जब तक क्रिकेट विश्वकप चलेगा, पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर दबिश देती रहेगी। यदि इस प्रकार की किसी अन्य व्यक्ति के पास भी जानकारी हो तो वह पुलिस को दे सकता है, उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।-अमित कुमार, डीएसपी।