मुरादाबाद। महिला की शिकायत पर महिला थाने की पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोप लगाया कि दहेज में 20 लाख और कार नहीं देने पर पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
थाना नागफनी के क्षेत्र निवासी पीड़ित महिला ने आला अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया नागफनी के इलाके मोहल्ला किसरौल में उसका निकाह हुआ था। शादी के बाद से ही पति सास और ससुर ने उसे घर से दहेज के रूप में 20 लाख रुपये और कार लाए जाने की मांग की। दोनों मांग पूरी नहीं हुई तो पति उसके साथ मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं उसे शारीरिक पीड़ा देने के उद्देश्य से अप्राकृतिक ढंग से शोषण करता था।
तीन अक्तूबर को पति की शिकायत करने पर उसने तीन तलाक देते हुए घर से निकाल दिया । पति और सास ससुर ने तीन तलाक के बाद किसी से शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर महिला थाना प्रभारी दीपा त्यागी ने आरोपों की जांच की। महिला थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पति सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ दहेज अधिनियम, अप्राकृतिक सेक्स करने और तीन तलाक, जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।