करनाल। सस्ती खाद्य सामग्री देने के नाम पर महिला और उसके बेटे से नौ हजार रुपये ठग लिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। अराईपुरा निवासी बलवान सिंह ने पुलिस को बताया कि वह आरके पुरम स्टेडियम के पास रहता है। कुछ दिन पहले वह अपने घर के बाहर गली में बैठा था। तभी एक व्यक्ति वहां आया और उसने अपना नाम प्रवीण बताया। आरोपी ने कहा कि वह फूड सप्लाई विभाग में काम करता है। वह उसे नौ हजार रुपये में एक कट्टा चीनी, तीन क्विंटल गेहूं, एक पीपा तेल दे देगा। उसके बाद पीड़ित ने अपनी मां को बुलाया और आरोपी की बाइक पर बैठकर बैंक से रुपये निकालने चले गए।
इसके बाद सेक्टर-छह मार्केट में आरोपी मां और उसके बेटे को बाइक से उतारकर चला गया। जिसके बाद पीड़ित ने बैंक से नौ हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की मां रिक्शा में बैठकर बुड्ढा खेड़ा चौक पर पहुंची, जहां पर आरोपी मिला और बाइक पर बैठाकर सेक्टर-आठ में ले गया। वहां पर उसने फूड सप्लाई विभाग का कार्यालय दिखाया। नौ हजार रुपये लेने के बाद आरोपी ने पीड़ितों से कार्यालय के पास रुकने को कहा। जिसके बाद आरोपी चला गया। पीड़ित आरोपी का इंतजार करते रहे मगर वह नहीं आया। आरोपी से संपर्क किया गया तो उसने फोन बंद कर लिया।