कफ बढ़ा सकते हैं ये फूड्स, कम करें सेवन


सर्दी-जुकाम, खांसी व गले मे खिचखिच होने पर आपको कुछ फूड्स के सेवन से परहेज करना चाहिए। यह कफ बढ़ा सकते हैं। लेख में जानें विस्तार से-

onlymyhealth

दूध

आपको दूध या दूध से बनी चीजें, जैसे- छाछ, पनीर, दही आदि के सेवन से परहेज करना चाहिए। यह कफ की दिक्कत को बढ़ाने का काम करते हैं।

onlymyhealth

मीठी चीजें

मीठी चीजों का सेवन करने से भी कफ की समस्या बढ़ती है। सर्दी-जुकाम, खांसी व गले मे खिचखिच होने पर इनसे परहेज करें।

onlymyhealth

कैफीन न लें

चाय और कॉफी का अधिक सेवन भी कफ बढ़ा सकते हैं। यह गले को और डिहाइड्रेट करते हैं, जिससे गला सूखने लगता है।

onlymyhealth

फ्राईड चीजें

आपको तली और मसालेदार भोजन से भी परहेज करना चाहिए। इनमें फैट अधिक मात्रा में होता है, जो कफ को बढ़ावा देता है।

onlymyhealth

केला

केला भी कफ बढ़ाने वाले फूड्स में से एक है। सर्दी-जुकाम व खांसी की समस्या होने पर आपको केला खाने से परहेज करना चाहिए।

onlymyhealth

ठंडी चीजें

आइसक्रीम, जूस, कोल्ड ड्रिंक या ठंडे पानी का सेवन करना सर्दी और जुकाम की समस्या को बढ़ा सकता है। इनसे कफ की दिक्कत बढ़ती है।

onlymyhealth

अल्कोहल शराब पीने से भी आपको कफ बढ़ने की दिक्कत हो सकती है। इससे गला सूखने लगता है।

onlymyhealth

आपको इन चीजों का सेवन करने से परहेज करना चाहिए। यह सभी कफ बढ़ा सकते हैं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *