डोसा : डोसा भारत की देन है. दक्षिण भारत में दाल, चावल और सूजी से बना डोसा और स्टफ डोसा पूरी दुनिया में फेमस हो चुका है. आप पेपर डोसा, मसाला डोसा या किसी भी तरह का डोसा खाएंगे तो आपकी जुबान को तृप्ति मिलनी तय है. डोसे के साथ सांभर और नारियल की चटनी भी विदेशियों को काफी पसंद आती है. अब डोसा किसी एक देश का नहीं रहा है, ये दुनिया का हर कोने में मिल जाएगा और पोषण के लिहाज से भी ये सुपरहिट साबित हुआ है.