Market Closing: सीमित दायरे में रहे बाजार, मेटल, ऑटो चढ़े, बैंकों ने बनाया दबाव


सोमवार को शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स दिनभर करीब 300 अंक और निफ्टी 90 अंक के दायरे में घूमता नजर आया. आज बैंकों पर दबाव रहा, वहीं मेटल, ऑटो और IT में तेजी रही.

सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार सपाट खुले. शुरुआती कारोबार में ही बाजार लाल निशान में चले गए. इस बीच वीकेंड पर आए डीमार्ट के कमजोर तिमाही नतीजों से शेयर टूटा. SIAM के सितंबर ऑटो होलसेल आंकड़ों से ऑटो सेक्टर में तेजी रही. तिमाही नतीजों के बाद HDFC लाइफ मजबूत होकर बंद हुआ. कुल मिलाकर कोई बड़ी उथल-पुथल नजर नहीं आने से बाजार दायरे में बंद हुआ. लगातार तीसरे दिन बाजार में कमजोरी दिखी.

सेंसेक्स 66,000 के करीब बंद

सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 66,238 पर खुला. ये 66,039 के इंट्राडे लो तक आया और 66,343 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. करीब 300 अंक के बीच झूलता सेंसेक्स 0.17% या 116 अंक टूटकर 66,167 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

निफ्टी 19,700 के करीब बंद

निफ्टी मामूली गिरावट के साथ 19,737 पर खुला. शुरुआती उतार-चढ़ाव से ये 19,781 के इंट्राडे हाई तक गया. दबाव के चलते ये 19,700 के लेवल से टूटकर 19,692 के इंट्राडे लो तक आया. करीब 90 अंक के बीच झूलता निफ्टी 0.1% या 19 अंक फिसलकर 19,732 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • हीरो मोटोकॉर्प (+2.02%)

  • टाटा स्टील (+1.56%)

  • LTIमाइंडट्री (+1.32%)

  • UPL (+1.27%)

  • HCL टेक (+1.17%)

TOP LOSERS

  • डिवीज लैब (-2.15%)

  • नेस्ले इंडिया (-1.89%)

  • TCS (-1.31%)

  • एशियन पेंट्स (-1.18%)

  • इंडसइंड बैंक (-1.17%)

बैंक पर दबाव, मेटल, ऑटो चढ़े

बैंक निफ्टी 0.14% टूटा. प्राइवेट बैंक में भी 0.15% की गिरावट रही. वहीं, PSU बैंक 0.72% चढ़ा. मेटल 0.91% और ऑटो में 0.45% की तेजी रही. इसके साथ तेल सेक्टर 0.27% चढ़कर बंद हुआ. फार्मा में 0.46% की गिरावट रही.

मिडकैप, स्मॉलकैप में बढ़त

मिडकैप100 0.21% चढ़ा और इसके 58 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, स्मॉलकैप100 0.37% चढ़ा और इसके 46 शेयरों में खरीदारी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

BSE सेंसेक्स में 2,048 शेयरों में खरीदारी और 1,742 शेयरों में बिकवाली रही. 163 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *