zomato boy : रोते हुए फूड डिलीवरी करने वाले जोमेटो बॉय हुआ वायरल, देखें जोमेटो ने इस पर क्या दी प्रतिक्रिया


ZOMATO BOY DELHI : दिल्ली के जीटीबी नगर से दिल को पिघला देने वाला वाक्या सामने आया है। सोहम भट्टाचार्य नाम के एक शख्स ने एक फ़ूड डिलीवरी करने वाले जोमेटो बॉय का फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ” कुछ दिनों में बहन की शादी होने वाली है और फूड डिलीवरी करने वाले शख्स का अकाउंट जोमैटो ने ब्लॉक कर दिया है।” तस्वीर में दिख रहा शख्स काफी परेशान नजर आ रहा है सोहम भट्टाचार्य ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि जीटीबी नगर के पास खड़ा हुआ यह शख्स सिसकते हुए रो रहा था। वह लोगों से अपने खाने के लिए पैसे मांग रहा  था और बताया की उसने कुछ नहीं खाया है बहन की शादी है कुछ दिनों में जिसके लिए पैसे जुटाने की कोशिश कर रहा है लेकिन  जोमैटो  ने इसका अकाउंट ब्लॉक कर रखा है। पोस्ट के वायरल होते ही इस पर तरह तरह के रिएक्शन आना शुरू हो गए। 

ZOMATO BOY DELHI : जोमैटो ने भी इस मामले में सोहम के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, जोमैटो  अपने डिलीवरी पार्टनर्स की कीमत अच्छे से समझते हैं हम जानते हैं डिलीवरी एजेंट की आईडी ब्लॉक होने का क्या असर होता है । निश्चिंत रहें हम इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आपको यह आश्वासन देते हैं कि जल्द ही इस मामले में गौर किया जाएगा । जोमैटो के लिए डिलीवरी पार्टनर भी ग्राहक जीतने ही महत्वपूर्ण होते हैं । 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *