Fatehabad News: ऑटो मार्केट की चहारदीवारी पर विवाद, कई दुकानदारों ने बनाने से रोका


फतेहाबाद। नगर परिषद द्वारा ऑटो मार्केट में चहारदीवारी का निर्माण करवाया जा रहा है। इस निर्माण को लेकर विवाद शुरू हो गया है। कुछ दुकानदारों ने निर्माण कार्य को लेकर विरोध किया है और काम रुकवा दिया है। वहीं ऑटो मार्केट प्रधान हरपाल सिंह समेत कई दुकानदारों ने इसके खिलाफ हो गए हैं।

चहारदीवारी का निर्माण बीच में रोकने के लिए चलते प्रधान समेत कई दुकानदार विधायक दुड़ाराम और एक्सईएन अमित कौशिक से मिले। प्रधान हरपाल सिंह ने कहा कि दीवार पूरी तरह से टूट चुकी थी और नगर परिषद अब निर्माण करवा रहा है। 95 फीसदी दुकानदार सहमत भी है। दीवार बनने के बाद गेट लगा दिए जाएंगे, जिससे चोरी होने का खतरा कम हो जाएगा। मगर कुछ दुकानदार निर्माण नहीं होने दे रहे है। अगर चहारदीवारी का निर्माण बीच में छोड़ा जाएगा तो गेट लगवाने का फायदा नहीं होगा और चोरियों का खतरा रहेगा। नगर परिषद नियम अनुसार निर्माण कार्य पूरा करवाएं। अमित कौशिक ने आश्वासन दिया कि मौके पर निरीक्षण करके समाधान निकाला जाएगा।

25 लाख से नगर परिषद बनवा रहा चहारदीवारी

नगर परिषद करीब 25 लाख रुपये की लागत से ऑटो मार्केट की चहारदीवारी का निर्माण करवा रहा है। ऑटो मार्केट की स्थापना के बाद चहारदीवारी की मरम्मत भी नहीं हुई। इसके चलते दीवार पूरी तरह से टूट चुकी थी।

कोट

ऑटो मार्केट में चहारदीवारी बनाई जा रही है। कुछ दुकानों के आगे चहारदीवारी बन रही है, जिससे उनका काम प्रभावित होगा क्यों कि इसके बाद दुकान और चहारदीवारी के बीच जगह कम रह जाएगी। मैंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है। किसी का रोजगार खराब नहीं होने देंगे, समाधान निकाला जाएगा।

-राजेंद्र सिंह खिंची, प्रधान नगर परिषद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *