
नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अपने रंग में नजर नहीं आ रहे. अब तक खेले गए तीन मुकाबले में उनकी धार नहीं दिखी और रन भी काफी लुटाए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद पूर्व कोच वकार यूनिस ने शाहीन अफरीदी की फिटनेस को लेकर सवाल उठाया और उन्हें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से सीख लेने की सलाह दी.
वकार ने एएफपी से बात करते हुए कहा, मुझे इस बात का नहीं पता है कि क्या वो किसी तरह से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. उनकी गेंदबाजी में जो कमी नजर आ रही है वो अनुशासन और विकेट लेने की कोशिश में काफी ज्यादा प्रयास करते नजर आ रहे हैं. जब आप किसी एक ही चीज को बार बार लगातार करने लगते हैं, जैसा की शहीन अपनी यॉर्कर को लेकर कर रहे हैं तो बल्लेबाजों को इसका पता होता है और वो पहले से ही इस तरह की चीज के लिए तैयार हो जाते हैं.
वकार ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के अनुभवी तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की तारीफ की है. उन्होंने कहा, बुमराह जो हैं वो दबाव बना रहे हैं और उनकी जो लाइन है टॉप ऑफ द स्टंप. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बहुत ही शानदार गेंदबाजी की और विकेट हासिल करने के लिए दबाव बनाया.
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या के 2-2 विकेट की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 191 रन पर ढेर कर दिया था. जसप्रीत बुमराह ने अहम मौके पर फिफ्टी जमाकर खेल रहे मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड किया था. इसके बाद शादाब खान का विकेट चटकाते हुए पाकिस्तान को दवाब में डाला. भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 86 रन की तेज पारी की बदौलत 30.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
.
Tags: India Vs Pakistan, Jasprit Bumrah, Shaheen Afridi, Waqar Younis, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 20:41 IST