चंडीगढ़ से रिश्तेदारों को छोड़ने आया था रुड़की, यहां किया था नशा
नशा करके जा रहा था खाना-खाने, चालक की खंगाली जा रही कुंडली
क्रेटा कार से हाईवे से गुजर रहे कई लोगों को टक्कर मारने वाला चालक चंडीगढ़ निवासी रिश्तेदारों को रुड़की छोड़ने आया था। उसने नशा कर रखा था। पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि युवक नशे के कारोबार में संलिप्त तो नहीं हैं।
शनिवार शाम एक क्रेटा कार चालक ने बीएसएम तिराहे पर एक टेंपो को टक्कर मारी थी। उसकी चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला और पांच साल का बच्चा घायल हो गए थे। इसके बाद चालक ने जेल के पास एक रिक्शा चालक, आजाद नगर चौक पर एक स्कूटी सवार और रामपुर चुंगी पर एक बाइक को टक्कर मार दी थी। इसमें छह लोग घायल हो गए थे। लोगों ने कार चालक और एक अन्य युवक को रामपुर चुंगी पर पकड़कर जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। अब पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह चंडीगढ़ निवासी रिश्तेदारों को रुड़की छोड़ने आया था। इसके बाद उसने नशीला पदार्थ खाया था और वह रामनगर चौक पर खाना खाने जा रहा था। नशे की हालत में ही उसने टक्कर मारी थी। चालक ने बताया कि कार में बैठे युवक को उसने लिफ्ट दी थी। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले में इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है कि कार चालक नशे के कारोबार में संलिप्त तो नहीं है।