Cricket In Olympics: ओलंपिक में रोहित-विराट और जडेजा-सूर्यकुमार का खेलना मुश्किल, जानिए क्यों कहा जा रहा ऐसा


Indian Players In Olympics 2028: क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर ओलंपिक का हिस्सा बना लिया गया है. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने इस बात पर मोहर लगा दी है कि 2028 में लॉस एंजिलिस में खेले जाने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट खेला जाएगा. 143 साल बाद क्रिकेट को एक बार फिर ओलंपिक खेलों में जगह मिली है. लेकिन क्या अगर हम कहें कि ओलंपिक में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ी का खेलना बेहद ही मुश्किल होगा, तो शायद आपको यकीन नहीं होगा.

ज़्यादा उम्र के चलते कई स्टार भारतीय क्रिकेटर्स लॉस एंजिलिस 2028 ओलंपिक में खेले जाने वाले क्रिकेट का हिस्सा नहीं हो सकेंगे. 2028 तक कई भारतीय खिलाड़ियों की उम्र इतनी हो जाएगी, जितने में लगभग हर खिलाड़ी या तो संन्यास ले लेता है या फिर  संन्यास लेने के बेहद करीब होता है. ऐसे में स्टार भारतीय खिलाड़ियों का खेलना काफी मुश्किल हो सकता है. 

ओलंपिक 2028 तक क्या होगी स्टार भारतीय खिलाड़ियों की उम्र?

मौजूदा वक़्त में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 36 साल के साथ टीम (विश्व कप 2023 स्क्वाड) के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. ओलंपिक 2028 में उनकी उम्र 41 साल हो जाएगी. ऐसे में 41 साल तक उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बने रहने की संभावना बिल्कुल न के बराबर हो जाएगी. वहीं मौजूदा वक़्त में सुपरस्टार विराट कोहली की उम्र 34 साल है और 2028 के ओलंपिक तक वे 38 साल के हो जाएंगे, तो उनके खेलने की संभावना भी कम हो जाएगी.  

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा की बात करें तो मौजूदा वक़्त में सूर्या की उम्र 33 साल है, जो ओलंपिक 2028 में 37 साल हो जाएगी. वहीं रवींद्र जडेजा फिलहाल 34 साल के हैं और ओलंपिक 2028 में वो 38 साल हो जाएंगे. ऐसे में दोनों ही बल्लेबाज़ों का भी खेलना इतना आसान नहीं होगा. हालांकि टीम में कई युवा बल्लेबाज़ भी मौजूद हैं, जिनका ओलंपिक में खेलना लगभग तय है. 

ओलंपिक 2028 तक कुछ स्टार भारतीय खिलाड़ियों की उम्र

  • रोहित शर्मा- 41 साल 
  • विराट कोहली- 38 साल 
  • सूर्यकुमार यादव- 37 साल 
  • शुभमन गिल- 28 साल 
  • जसप्रीत बुमराह- 33 साल 
  • हार्दिक पांड्या- 34 साल 
  • कुलदीप यादव- 32 साल 
  • मोहम्मद सिराज- 33 साल 
  • तिलक वर्मा- 24 साल 
  • ऋषभ पंत- 30 साल 
  • रवींद्र जडेजा- 38 साल.

ये भी पढ़ें…

Rohit Sharma: ‘उनकी एमएस धोनी जैसी इज्जत है…’, रोहित शर्मा को लेकर सुरेश रैना ने ऐसा क्यों कहा?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *