Maharajganj News: मौसा नमस्ते कहकर गाड़ी में बैठाया, कुछ दूर जाकर लूट लिए 43 हजार


डुमरी के पास उनके पास रखा रकम लूट लिया और गाड़ी से धक्का देकर नीचे उतार दिया और फरार हो गए

संवाद न्यूज एजेंसी

परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल कप्तानगंज मार्ग पर बैंक से रुपये निकालकर जा रहे वृद्ध को कार सवारों ने रोका और मौसा नमस्ते कहकर उनका हाल चाल पूछा। फिर खेत दिखाने की बात कहते हुए उन्हें गाड़ी में बैठा लिया और कुछ दूर आगे जाकर डुमरी के पास उनके पास रखे 43 हजार 400 रुपये लूट लिए। गाड़ी से धक्का देकर नीचे उतार दिया और फरार हो गए।

क्षेत्र के धरमौली निवासी श्रीकांत गुप्ता के दो पुत्र हैं। दोनों विदेश में रहते हैं। दोनों बेटों ने घर के खर्चे के लिए पिता के खाते में पैसा भेजा था। सोमवार को श्रीकांत परतावल बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पैसा निकालने गए थे। 43 हजार 400 रुपये निकालकर घर जा रहे थे कि इमिलियां ईंट-भट्ठे के पास कार सवार लोगों ने उन्हें रोका और मौसा नमस्ते कहते हुए हाल चाल पूछने लगे। कुछ देर इधर-उधर की बात करते हुए खुद को उनका रिश्तेदार बताया और एक खेत दिखाने की बात कहते हुए उन्हें गाड़ी में बैठने को कहा। उन्होंने कहा कि मेरे पास साइकिल है तो उन लोगों ने कहा कि साइकिल इसी भट्ठे पर खड़ा कर दीजिए हम लोग आपको यहीं छोड़ देंगे। उनके झांसे में आकर वह गाड़ी में बैठ गए और जैसे ही धरमौली टोला डुमरी के पास पहुंचे कि उनके पास रखे 43 हजार 400 रुपये कार सवारों ने छीन लिए और धक्का देकर गाड़ी से नीचे उतारकर फरार हो गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी अनघ कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *