साउथ अफ्रीका की जीत से भारत को होगा बड़ा नुकसान, छिन जाएगी बादशाहत, धर्मशाला में पलट सकती है बाजी


हाइलाइट्स

भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीन मैच जीत चुकी है
साउथ अफ्रीका लगातार तीसरे जीत के लिए मंगलवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ भिड़ेगी

नई दिल्ली. जीत के रथ पर सवार साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के अपने तीसरे मैच में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी. साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स (South Africa vs Netherlands) का आमना सामना मंगलवार (17 अक्टूबर) को धर्मशाला में होगा. प्रोटियाज टीम इस मुकाबले में हैट्रिक जीत के इरादे से उतरेगी वहीं नीदरलैंड्स को पहली जीत का इंतजार है. डच टीम शुरुआती दोनों मुकाबले गंवा चुकी है. तेम्बा बावुमा (Temba Babvuma) की टीम यदि धर्मशाला में जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो फिर भारत को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा. अब आप सोच रहे होंगे कि साउथ अफ्रीकी की हार से भला टीम इंडिया का क्या नुकसान होगा, तो चलिए हम आपको बताते हैं.

भारतीय टीम 3 मैचों में लगातार जीत दर्ज कर 6 अंक लेकर पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है. न्यूजीलैंड के भी 3 मैचों में इतने ही अंक हैं लेकिन उसका नेट रनरेट भारत से कम है जिसकी वजह से टीम इंडिया उससे आगे है. प्रोटियाज टीम लगातार दो मैच जीतकर 4 अंक लेकर तीसरे नंबर पर विराजमान है. यदि साउथ अफ्रीका की टीम लगातार तीसरा मैच जीतने में सफल रही तो उसके भी 6 अंक हो जाएंगे और बेहतर नेटरनरेट के आधार पर वह पॉइंट टेबल में भारत को पछाड़कर टॉप पर पहुंच जाएगी. भारत का नेटरनरेट 1.821 है जबकि साउथ अफ्रीका का नेटरनरेट 2.360 है.

सचिन या धोनी नहीं, विराट कोहली की वजह से ओलंपिक में हुई क्रिकेट की वापसी, LA स्पोर्ट्स डायरेक्टर ने बताया क्यों?

VIDEO: जीत का चौका लगाने पुणे पहुंची टीम इंडिया, 19 को बांग्ला ‘टाइगर्स’ से है टक्कर, रोहित पर रहेगी नजर

साउथ अफ्रीका ने दिल्ली में खड़ा किया था रनों का पहाड़
साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 102 रन से पराजित किया था. वहीं अपने दूसरे मैच में प्रोटयाज टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से पराजित किया था. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले मैच में दिल्ली में 428 रन का टोटल खड़ा किया जो वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था. उस मैच में क्विंटन डिकॉक, रासी वान डर डुसन और एडेन मार्करम ने शतकीय पारी खेली थी.

अफगानिस्तान से प्रेरणा लेकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगा नीदरलैंड्स
दूसरी ओर, नीदरलैंड्स को पहले मैच में पाकिस्तान ने 81 रन से हराया था जबकि दूसरे मैच में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 99 रन से हार मिली थी. नीदरलैंड्स की टीम उलटफेर करने के लिए जानी जाती है. इस विश्व कप में अफगानिस्तान मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर चुका है. स्कॉट एडवडर्स की कप्तानी वाली नीदरलैंड्स की टीम अफगानिस्तान से प्रेरणा लेकर इस मुकाबले में उतरेगी.

Tags: Netherlands, ODI World Cup, South africa, Temba Bavuma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *