मदनगंज-किशनगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कमीश्नर फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोल राजस्थान के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा संख्या में फूड लाइसेंस बनवाने के लिए बाहेती धर्मशाला में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के भूडोल में भी शिविर लगेगा। सीएमएचओ डॉ. अनुज कुमार पिंगोलिया ने बताया कि शिविर में किराना, बेकरी, फास्ट फूड, चाट पकौड़ी, फल सब्जी सहित सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के लिए लाइसेंस रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर जारी किए जाएंगे।
जिन व्यापारियों का वार्षिक टर्न ओवर 12 लाख रुपए से कम है, उन्हें आधार कार्ड की कॉपी और स्वयं की एक फोटो साथ लानी होगी। इनका फूड रजिस्ट्रेशन जारी होगा। जिसकी फीस 100 रुपए प्रतिवर्ष है तथा 12 लाख वार्षिक टर्न ओवर से अधिक होने पर आधार कार्ड, बिजली का बिल, जीएसटी रजिस्ट्रेशन की कॉपी लानी होगी।