Research: बच्चों से ज्यादा युवा जंक फूड की लत के शिकार, शराब और धूम्रपान जैसी खतरनाक है यह आदत


Research: More youth than children junk food addicted habit as dangerous as alcohol

जंक फूड
– फोटो : पेक्सेल्स

विस्तार


बच्चों से ज्यादा युवा जंक फूड यानी अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स की लत के शिकार बन रहे हैं। यह चिंताजनक है, क्योंकि स्वास्थ्य के नजरिए से हानिकारक इन खाद्य पदार्थों को लेकर जो लगाव बढ़ रहा है वह शराब और धूम्रपान की तरह बढ़ रहा है।

शोध के नतीजे द ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित हुए हैं। अमेरिका, ब्राजील और स्पेन के शोधकर्ताओं के अध्ययन के अनुसार 14 फीसदी वयस्कों और 12 फीसदी बच्चों में जंक फूड की दीवानगी बेहद गंभीर खतरे की ओर इशारा करती है। यही वजह है कि आज का युवा हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। 

शोधकर्ताओं के अनुसार, बेहद ज्यादा कार्बोहाइड्रेट और वसा वाले यह अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड जैसे कैंडी, आइसक्रीम, फ्राइज, चिप्स, बर्गर, डिब्बा बंद भोजन, कोल्ड ड्रिंक्स, चॉकलेट,  पैकेज्ड सूप, चिकन नगेट्स, हॉटडॉग और बहुत कुछ हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *