जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: देश में खुलेंगे ऑक्सफोर्ड कैंब्रिज के कैंपस, ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी, NHM मध्‍यप्रदेश में 12वीं पास की भर्ती


  • Hindi News
  • Career
  • Oxford Cambridge Campuses Will Open In The Country, Cricket Will Return In Olympics, Recruitment Of 12th Pass In NHM Madhya Pradesh

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्‍कार,

जॉब एंड एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्‍वागत है। आज टॉप स्‍टोरी में बताएंगे स्कूली स्टूडेंट्स के लिए ‘वन नेशन, वन स्टूडेंट ID’ स्कीम के बारे में। बताएंगे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसी के बारे में और करेंट अफेयर्स में जानेंगे किस हॉलिवुड एक्टर को सत्यजीत रे लाइफटाइट अचीवमेंट अवार्ड मिलने जा रहा है।

टॉप स्टोरी

1. अब देश के सभी स्कूली स्टूडेंट्स के लिए APAAR ID

शिक्षा मंत्रालय देश के सभी स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए AADHAR की तर्ज पर स्टूडेंट्स का यूनीक APAAR ID बनाने की तैयारी कर रहा है। न्यू एजुकेशन पॉलिसी (NEP, 2020) के तहत प्री-प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी तक के स्टूडेंट्स का ‘वन नेशन वन स्टूडेंट ID’ स्कीम के जरिए APAAR ID बनाया जाएगा। APAAR यानी ऑटोमेटेड पर्मानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री। मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को स्टूडेंट्स का APAAR ID बनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

APAAR ID से क्या बदलेगा:

  • स्टूडेंट की सारी एकेडमिक डिटेल्स, कोर्सेस और क्रेडिट्स की जानकारी ID के साथ रजिस्टर होगी।
  • आगे चलकर स्टूडेंट्स APAAR ID पर अपने क्रेडिट स्कोर का इस्तेमाल नौकरी या हायर एजुकेशन में अप्लाय करने के लिए भी कर सकेंगे।
  • स्टूडेंट्स की एकेडमिक परफॉर्मेंस यानी एग्जाम के रिजल्ट, स्किल ट्रेनिंग, स्पोर्ट्स, एक्स्ट्रा-करिकुलर स्किल, ओलिंपियाड और रीजनल, नेशनल और इंटरनेशनल अचीवमेंट्स को डिजिटली स्टोर किया जा सकेगा।
  • स्कूल के बाद भी स्टूडेंट्स जो भी नई स्किल सीखते हैं उसके लिए मिले क्रेडिट पॉइंट भी इसी ID से जुड़ते जाएंगे।
  • स्टूडेंट्स की बेसिक डिटेल जैसे- नाम, पता, क्लास, उम्र, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर और फोटो को ID शेयर करने पर एक्सेस किया जा सकेगा। इससे स्कॉलरशिप्स और एडमिशन के लिए अप्लाई करना आसान हो जाएगा।
  • स्टूडेंट्स का पिछला रिकॉर्ड ID पर मौजूद होने से स्कूल बदलने में भी आसानी होगी।
  • बीच में स्कूल छोड़ देने वाले ड्रॉप आउट स्टूडेंट्स की संख्या भी मॉनिटर की जा सकेगी।
  • देशभर के स्टूडेंट्स का डेटा एक ही पोर्टल पर होने से शिक्षा मंत्रालय और थिंक टैंक्स को स्टूडेंट्स के लिए बेहतर पॉलिसी बनाने में भी मदद मिलेगी।

बच्‍चों की APAAR ID स्‍कूलों द्वारा ही बनाई जाएगी। शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्‍यों को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। शुरुआत में केवल उन्‍हीं बच्‍चों की ID बनाई जाएगी जिनके पेरेंट्स इसकी इजाजत देंगे। इसे आधार से भी लिंक किया जाएगा। हालांकि, आधार नंबर APAAR ID पर मास्‍क्‍ड रहेगा यानी दिखाई नहीं देगा।

2. अब ब्रिटेन में खुलेंगे IIT कैम्पस, भारत में खुलेंगी ऑक्सफोर्ड-कैंब्रिज की ब्रांच

दुनियाभर में मशहूर ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSI) जैसे टॉप-10 इंस्टीट्यूट की ब्रांच अब भारत में खुलेंगी। इसकी घोषणा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने की है। सुनक ये सौगात अपनी सरकार की पहली एनिवर्सरी पर देंगे। इसी का साथ अगले दो साल में भारत की IIT के ऑफशोर कैंपस भी ब्रिटेन में खोले जाएंगे। ब्रिटेन पहला यूरोपीय देश होगा, जहां IIT कैंपस शुरू होंगे। सुनक सरकार के इंटरनेशनल एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख स्टीव स्मिथ ने बताया कि हाल ही में लंदन में इंडियन हाई कमिश्नर से IIT कैंपस शुरू करने के बारे में बातचीत की गई है। स्मिथ ने कहा कि IIT भारत का सबसे बड़ा टैलेंट ब्रांड है। इसके कैंपस शुरू होने से ब्रिटेन को रिसर्च समेत कई फील्ड्स में भारतीय प्रतिभाओं से फायदा मिलेगा। साथ ही भारतीय प्रतिभाओं को भी अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिल सकेगा।

देश में खुलने जा रहीं फॉरेन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन का प्रोसेस और क्राइटेरिया यूनिवर्सिटी खुद तय कर सकेंगी। कोर्स की फीस भी यूनिवर्सिटी खुद तय कर सकेंगी। एडमिशन शुरू करने से कम से कम 60 दिन पहले यूनिवर्सिटी को अपने प्रॉस्‍पेक्‍टस वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे जिसमें फीस, रीफंड पॉलिसी, नंबर ऑफ सीट्स समेत एडमिशन के पूरे प्रोसेस की जानकारी होगी। एडमिशन प्रोसेस शुरू होने का नोटिस UGC द्वारा जारी किया जाएगा।

ऐसी और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. नेशनल हेल्थ मिशन मध्य प्रदेश में वैकेंसी

नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), MP ने ऑफथल्मिक असिस्टेंट (नेत्र सहायक) के 92 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट nhmmp.gov.in पर 17 अक्टूबर से ऑनलाइन अप्लाय कर सकेंगे।

यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी। यह कॉन्ट्रैक्ट 31 मार्च 2024 तक के लिए होगा, जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। अप्लाय करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 43 साल के बीच होनी चाहिए।

2. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में वैकेंसी

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के लिए जूनियर एग्जीक्यूटिव की पोस्ट पर 496 वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों पर अप्लाय करने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस 1 नवंबर 2023 से शुरू होगी। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर अप्लाय कर सकेंगे।

27 साल तक के कैंडिडेट्स इसमें अप्लाय कर सकते हैं। सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 40 हजार से लेकर 1 लाख 40 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी।

सरकारी नौकरी की खबरों की और डीटेल्स के लिए यहां क्लिक करें…

करेंट अफेयर्स

1. IFFI 2023 में माइकल डगलस को ‘सत्यजीत रे’ अवॉर्ड दिया जाएगा

13 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि हॉलीवुड एक्टर माइकल डगलस को ‘सत्यजीत रे एक्सिलेंस इन फिल्म लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से नवाजा जाएगा। उन्हें यह अवॉर्ड 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के आयोजन में दिया जाएगा। IFFI 2023 का आयोजन 20 से 28 नवंबर को गोवा के पणजी में किया जाएगा।

एंट मैन में नजर आ चुके हैं माइकल डगलस।

एंट मैन में नजर आ चुके हैं माइकल डगलस।

माइकल डगलस का जन्म 25 सितंबर 1944 को अमेरिका के न्यूजर्सी में हुआ था।माइकल डगलस को साल 1984 की रोमांटिक एडवेंचर कॉमेडी फिल्म ‘रोमांसिंग द स्टोन’ से पहचान मिली। मार्वल की फिल्मों में उन्होंने ‘एंट-मैन’ (2015), ‘एंट-मैन एंड द वास्प’ (2018) और ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ (2019) में हैंक पिम की भूमिका निभाई है।

2. 15 अक्टूबर को ‘विश्व छात्र दिवस 2023’ मनाया गया

शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय प्रयासों को लेकर डॉ. कलाम के जन्मदिवस पर ‘वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे’ मनाया जाता है। वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे 2023 की थीम ‘FAIL: stands for First Attempt in Learning’ थी। वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे मनाने की शुरुआत यूनाइटेड नेशंस (UN) ने साल 2010 में डॉ. कलाम की 79वीं जयंती पर की थी। डॉ. कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था। डॉ. कलाम को भारत का ‘मिसाइल मैन’ भी कहा जाता है।

3. 128 साल बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी

16 अक्टूबर को लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 में T20 क्रिकेट को भी शामिल कर लिया गया है। क्रिकेट इससे पहले साल 1900 के पेरिस ओलिंपिक में खेला गया था। क्रिकेट के साथ बेसबॉल-सोफ्टबॉल, लैक्रोस, स्कवैश और फ्लैग फुटबॉल को भी ओलिंपिक 2028 में शामिल किया गया है।

4. एलिस्टर कुक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लिया

13 अक्टूबर को इंग्लैड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संयास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने साल 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संयास ले लिया था और अब सिर्फ घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे।

एलिस्टर कुक ने पहला इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ खेला था।

एलिस्टर कुक ने पहला इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ खेला था।

कुक ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच साल 2006 में भारत के खिलाफ नागपुर में खेला था। उन्होंने अपना आखिरी मैच भी भारत के खिलाफ साल 2018 में ‘द ओवल’ में खेला था। साल 2019 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने एलिस्टर कुक को ‘नाइटहुड’ सम्मान से नवाजा था।

ऐसे ही और करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

आखिर में एक काम की बात… IIT कानपुर ने तीन नए ऑनलाइन मास्टर्स कोर्स शुरू किए हैं। खास बात ये है कि इन कोर्सेज को करने के लिए GATE स्कोर की जरूरत नहीं है। साथ ही इन कोर्सेज को करते हुए अपको प्रोफेशनल करियर से ब्रेक लेने की भी जरूरत नहीं है। इन कोर्सेज को करने वाले स्टूडेंट्स IIT कानपुर के जरिए प्लेसमेंट, एलुमनाई नेटवर्क और इंक्यूबेशन सेल का फायदा भी उठा सकेंगे।

The Hindu हिंदी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *