वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन, बच्चों के लिए जुटाए 50 लाख फूड पैकेट, नंद घरों में जाएंगे परोसे


‘वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन’ का दूसरा आयोजन सोमवार को पूरा हुआ. #RunForZeroHunger के समर्थन में 35 हजार से अधिक धावक शामिल हुए. पिछले साल की तुलना ये आंकड़ा 50 फीसदी ज्यादा रहा. इसमें हाफ मैराथन, ओपन 10k रन, ग्रेट दिल्ली रन, सीनियर सिटिजंस रन और चैंपियंस विद डिसेबिलिटी रन सहित पांच आयोजनों में धावाकों ने जोश दिखाया. 

वेदांता मैराथॉन की हर एक किलोमीटर की दौड़ में जरूरतमंद बच्चों को एक समय का भोजन उपलब्ध कराने की सोच ने 50 लाख फूड पैकेट जुटाए. इन्हें आने वाले हफ्तों में वेदांता के करीब 6 हजार नंद घरों (आधुनिक आंगनबाड़ी) के नेटवर्क में परोसा जाएगा. ये वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की एक पहल है.
 
मैराथन दौड़ को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और वेदांता की निदेशक प्रिया अग्रवाल हेब्बर की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाई गई. हेब्बर ने कहा कि हमारा सपना है कि हर बच्चे को पौष्टिक भोजन और नीदं मिले. इसको RunForZeroHunger के जरिए सफल बनाएंगे. हम चाहते हैं कि देश की हर आंगनबाड़ी आधुनिक नंद घर बने.

हाल ही में वेदांता ने अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के माध्यम से मिलेट-बेस्ड न्यूट्री-बार लॉन्च किया. जो कि बच्चों को दिया जाता है. नंद घर की इस पहल के शुरुआती परिणाम काफी अच्छे हैं. इस अनुभव को धावकों के साथ साझा करने के लिए प्रत्येक प्रतिभागी ये मल्टी-मिलेट बार दिए गए हैं.
 
VDHM 2023 की ब्रांड एंबेसडर भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और एक्ट्रेस गुल पनाग ने धावकों का हौसला बढ़ाया. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, एक्टर आशीष विद्यार्थी, फिटनेस कोच यास्मीन कराचीवाला, पहलवान संग्राम सिंह. साक्षी मलिक, अभिनेत्री पायल रोहतगी, सारा खान, कंगन नांगिया, पंखुड़ी अवस्थी, फैशन डिजाइनर निखिल मेहरा, आर. जे. विदित, मास्टरशेफ फाइनलिस्ट गुरकीरत सिंह सहित कई मशहूर हस्तियों ने RunForZeroHunger को अपना समर्थन दिया.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *