IPL 2024: दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने CSK के खिलाफ कर दी ये बड़ी गलती, Rishabh Pant पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना – Rishabh Pant fined 12 lakh rupees for maintaining slow over rate against chennai super kings as delhi capitals won by 20 runs


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान को रविवार को आईपीएल की आचार संहिंता के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया। दिल्‍ली ने बेशक विशाखापट्टनम में आईपीएल 2024 की अपनी पहली जीत दर्ज की, लेकिन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ एक गलती उसे भारी पड़ गई।

prime article banner

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सीएसके के खिलाफ धीमी ओवर गति रखी, जिसके कारण पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा। ऋषभ पंत मौजूदा आईपीएल में दूसरे कप्‍तान बन गए हैं, जिन पर आईपीएल की आचार संहिंता के उल्‍लंघन के कारण जुर्माना लगा है। इससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल पर जुर्माना लग चुका है।

दिल्‍ली और चेन्‍नई का 1 से कनेक्‍शन

दिल्‍ली कैपिटल्‍स और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच रविवार को विशाखापट्टनम में आईपीएल 2024 का 13वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों का 1 से अनोखा कनेक्‍शन बना। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की तो वहीं चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने पहली शिकस्‍त का सामना किया।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स घर से दूर पहला मैच खेल रही थी। कोलकाता नाइटराइडर्स मौजूदा आईपीएल में एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने घर के बाहर जाकर मैच जीता है। केकेआर ने आरसीबी को उसके होमग्राउंड एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में मात दी थी।

अगर गलती हुई तो…

पंत और गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा क्‍योंकि यह टीम का पहला अपराध था। अगर ये गलती दोहराई गई तो कप्‍तानों पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा टीम के अन्‍य सदस्‍यों पर भी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगेगा।

अगर टीम से तीसरी बार गलती हुई तो कप्‍तान पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध लगेगा। वहीं अन्‍य टीम सदस्‍यों पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *