आरा, 1 अप्रैल। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में आज भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन बनाम आरा क्रिकेट अकादमी बी के बीच मैच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरा क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम मात्र 58 रन बनाकर आउट हो गई।आरा क्रिकेट अकादमी की तरफ से कृष्ण ने 12 रन और सत्यम ने 12 रनों का योगदान किया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं प्रवेश कर सका। भोजपुर क्रिकेट अकैडमी ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए इंजमाम उल हक में सर्वाधिक चार विकेट, विनीत ने तीन विकेट तथा अंकित एवं हिमांशु ने एक-एक विकेट लिया।
58 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की टीम ने 8 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। भोजपुर क्रिकेट अकादमी की तरफ से आरुष तिवारी ने 20 रन और निखिल तिवारी ने 19 रनों का योगदान किया। आरा क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आयुषदीप ने एक विकेट, अभिषेक ने एक विकेट और सत्यम ने एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। आज के मैच के निर्णायक नैतिक एवं राजीव थे, स्कोरिंग विकी ने की| मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कल का मैच भोजपुर पैंथर बनाम न्यू कर्मन टोला क्रिकेट क्लब के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर होगा। इसकी जानकारी लीग संचालक आकाश कुमार ने दी।