तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें
1. Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: आंध्रा के खिलाफ पंजाब के लिए Abhishek Sharma ने जड़ा तूफानी शतक
SMAT 2023: जारी सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पंजाब के लिए आंध्रा के खिलाफ, जारी ग्रुप सी मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली है। बता दें कि अभिषेक ने 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और कुल 51 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली। (पढ़ें पूरी खबर)
2. World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बड़ी खुशखबरी आई सामने
वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली जीत कल मिली। उन्होंने 17 सितंबर को लखनऊ में खेले गए मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से मात दी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम और उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल धाकड़ ओपनर ट्रैविस हेड भारत के लिए उड़ान भर चुके हैं और जल्द ही अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
3. ‘जीतने के बाद भी ऐसा लगा कि क्या वे ऑस्ट्रेलिया हैं’- कंगारू टीम की जमकर आलोचना कर हैं ये पूर्व क्रिकेटर
ऑस्ट्रेलिया को आख़िरकार वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली जीत कल लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ मिली। उन्होंने अपने इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को पांच विकेट से मात दी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया कि मौजूदा विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए श्रीलंका को हराने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया उस लय में नहीं दिखा जिसके लिए वो जाने जाते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
4. वकार युनुस भी शाहीन शाह अफरीदी की खराब गेंदबाजी से हो गए हैं तंग, कहा- जसप्रीत बुमराह से सीखे
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के बेहतरीन तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का प्रदर्शन अभी तक काफी निराशाजनक रहा है। इस टूर्नामेंट में तमाम फैंस को उनसे काफी अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद थी लेकिन अभी तक ना तो उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में लय प्राप्त हुई है और ना ही वो टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट चटका पाए हैं। इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने अपना पक्ष रखा है। (पढ़ें पूरी खबर)
5. SA vs NED: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वर्ल्ड कप का का 15वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेला जा रहा है। धर्मशाला की बारिश के चलते टॉस देरी से 2ः30 बजे हुआ और खेल 3 बजे से खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
साउथ अफ्रीकाः क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एन्गिडी, गेराल्ड कोट्जी
नीदरलैंड्सः विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा निदामानुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान व विकेटकीपर), साइब्रांड एंजलब्रेचेट, रीलॉफ वैन डर मेरवे, लॉगन वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीर्कीन (पढ़ें पूरी खबर)
6. अफगान टीम के सबसे छोटे फैन को लेकर Mujeeb Ur Rahman ने कर डाला बड़ा खुलासा
अफगानिस्तान टीम के स्पिन गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे, Mujeeb Ur Rahman, राशिद और नबी ने टीम के लिए जीत की कहानी लिखी थी। वहीं उस मुकाबले के बाद एक छोटे से फैन ने काफी सारी सुर्खियां बटोरी थी, जिसे लेकर अब स्पिनर मुजीब ने ट्वीट कर एक बड़ा खुलासा कर दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)
7. रोहित की सेना से करारी मात मिलने के बाद, पाकिस्तान टीम की Bengaluru में पार्टी हो रही है
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम गजब की लय में चल रही थी, लेकिन जैसे ही टीम इंडिया से बाबर की टीम का सामना हुआ। पाक टीम जीत की पटरी से उतर गई और रोहित एंड कम्पनी ने पाकिस्तान को हरा दिया, वहीं अब पाक टीम अपनी हार का गम कम करने में लगी है और खिलाड़ियों की अब पार्टी हो रही है। (पढ़ें पूरी खबर)
8. ODI World Cup 2023: तीन मैच जीतने के बावजूद राहुल द्रविड़ अभी भी है काफी चिंतित
वर्ल्ड कप 2023 में अब भारतीय टीम को 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में महत्वपूर्ण मैच खेलना है। हालांकि इस मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग से एक दिन की छुट्टी ली। उन्होंने यह छुट्टी पुणे पहुंचने के बाद ली। हालांकि, भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को यह एक दिन की छुट्टी नहीं मिली। दरअसल जैसे ही राहुल द्रविड़ पुणे पहुंचे वो सीधा महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम गए और वहां उन्होंने पिच को काफी अच्छी तरह से समझा और साथ ही उन्होंने ग्राउंड स्टाफ और क्यूरेटर के साथ थोड़ा समय बिताया।(पढ़ें पूरी खबर)