संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 18 Oct 2023 12:24 AM IST
रेवाड़ी। शहर के दिल्ली रोड स्थित एक ऑटो एजेंसी के नौकर पर दराज में रखे एक लाख रुपये लेकर भागने का आरोप लगा है। वारदात के समय मालिक किसी काम से घर गए हुए थे। लौटने पर नौकर नहीं मिला। वहीं मोबाइल पर कॉल पर पता चला कि फोन स्विच ऑफ है। एजेंसी मालिक ने शहर थाना पुलिस को शिकायत देकर चोरी का केस दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार नारनौल की गणेश कॉलोनी निवासी सोनदेव फिलहाल रेवाड़ी शहर के दिल्ली रोड स्थित शिव नगर में परिवार के साथ किराये पर रहते हैं। उन्होंने केएलपी कॉलेज के सामने एक ऑटो एजेंसी ली हुई है। सोनदेव ने बताया कि उन्होंने पिछले 2 साल से यूपी के जिला रायबरेली निवासी रामबरन को बतौर नौकर रखा हुआ था। सोनदेव के मुताबिक वह किसी काम से घर चले गए थे। एजेंसी पर नौकर रामबरन था। घर से एजेंसी पर लौटे तो नौकर नहीं मिला। पहले तो काफी देर इंतजार किया, लेकिन उसके बाद भी नौकर नहीं लौटा तो मोबाइल पर कॉल की, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद उन्हें शक हुआ तो दराज चेक करने पर एक लाख रुपये गायब मिले। सोनदेव ने बताया कि ये रकम ऑटो बेचकर रखी हुई थी। पीड़ित ने तुरंत इसकी सूचना सिटी पुलिस को दी। सूचना के बाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एजेंसी में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं। पुलिस ने सोनदेव की शिकायत पर रामबरन के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।