चित्रकूट। मजदूरी करने मुख्यालय आ रहे बाइक सवार दो दोस्तों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में कार और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना था। हादसा झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सदर कोतवाली अंतर्गत कालूपुर गांव के पास हुआ।
रैपुरा थानाक्षेत्र के बगिया पुरवा मदना निवासी महेश उर्फ पप्पू यादव (32) अपने दोस्त पडरी गढ़ीकला मदना निवासी लक्ष्मण राजपूत (25) के साथ मंगलवार सुबह मजदूरी करने के लिए बाइक से मुख्यालय आ रहा था। झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कालूपुर गांव के पास पुलिया पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक सवार महेश कार में फंस गया, जबकि लक्ष्मण लगभग 25 मीटर दूर जाकर गिरा। देखते ही हाईवे पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। महेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जिला अस्पताल लाते समय लक्ष्मण ने रास्ते में दम तोड़ दिया। चालक कार छोड़कर भाग निकला।
हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। प्रभारी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि मौके से कार व बाइक को कब्जे में लेकर सड़क किनारे खड़ा कराया गया है। मृतक लक्ष्मण के पिता धर्मपाल की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।