By: Inextlive | Updated Date: Tue, 17 Oct 2023 23:17:02 (IST)
<div id="articleBody-1" data-count="5-11–by-” readability=”94.335337341349″>
वाराणसी (ब्यूरो)। मुफ्तखोरी की लत इतनी बुरी होती है कि एक बार किसी को लग जाए तो वह उसे बर्बाद करके ही छोड़ती है। कुछ ऐसे ही फूड ब्लॉगर गैंग सिटी में सक्रिय हो गए हैं, जो रेस्टोरेंट में घुसकर मुफ्त का खाना खा रहे हैैं और जब पेमेंट देने की बारी आ रही है तो हाथ खड़ा कर देते हैैं। कई रेस्टोरेंट संचालक पब्लिसिटी के लालच में आ जाते हैैं तो कुछ ने ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन भी लिया है। सिगरा थाने में फूड ब्लॉगरों के खिलाफ एफआईआर हुआ तो फूड ब्लॉगरों की फ्रॉडगीरी सामने आई.
यह पहला मामला नहीं
फूड ब्लॉगरों के खिलाफ एफआईआर का यह पहला मामला नहीं है। ऐसे पांच ब्लॉगरों के खिलाफ थाने में शिकायत हो चुकी है लेकिन दबाव में रेस्टोरेंट संचालकों को समझौता करना पड़ा। रविवार को भी ऐसा प्रकरण सामने आया। कुछ फेक फूड ब्लॉगर्स मलदहिया स्थित रेस्टोरेंट में पहुंचे और वहां पर बैठकर करीब पांच हजार का खाना खा गए। जब रेस्टोरेंट संचालक ने बिल पेमेंट करने को कहा तो कहने लगे कि हम फूड ब्लॉगर्स हैं। दुनियाभर में घूम–घूमकर रेस्टोरेंट, होटल की ब्रांडिंग करते हैं। इसके लिए रेस्टोरेंट संचालक रुपए भी देते हैं.
उलझ गए रेस्टोरेंट संचालक से
पेमेंट को लेकर फूड फेक फूड ब्लॉगर्स और रेस्टोरेंट संचालक में घंटों कहासुनी हुई। जब पेमेंट नहीं किया तो रेस्टोरेंट संचालक ने सभी फेक फूड ब्लॉगर्स के खिलाफ सिगरा थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया। इसके बाद भी फूड फेक फूड ब्लॉगर्स ने पेमेंट नहीं किया। रातभर थाने में बंद होने के बाद भी पेमेंट नहीं मिला। पुलिस के अफसरों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है। फूड फेक फूड ब्लॉगर्स अपने आप को फूड ब्लॉगर्स बताकर रेस्टोरेंट की ब्रांडिंग की बात करते हैं। जब रेस्टोंरेंट संचालक नहीं मानते हैं तो उनके साथ मारपीट करने पर भी उतारु हो जाते हैं.
रुपए ऐंठने का नया टें्रेड
आनलाइन ठगी के शिकार तो लोग हो ही रहे हैं। अब रुपए कमाने के लिए मार्केट में नया ट्रेंड अपना रहे हैं। फूड ब्लॉगर बनकर न सिर्फ रेस्टोरेंट, ढाबा और होटल संचालकों को परेशान कर रहे हैं बल्कि पैसे लेने के लिए किसी भी स्तर पर गिर जा रहे हैं। कोई रेस्टारेंट संचालक इसका विरोध करता है तो थाने जाने की धमकी तक दे डालते हैं। बड़ी बात यह है कि फूड ब्लॉगर गैंग में लड़कों के साथ लड़कियां भी शामिल रहती हैैं.
इस तरह करते हैैं ठगी
फूड ब्लॉगर किसी भी रेस्टोरेंट में जाते हैं और पब्लिसिटी का लालच देकर होटल का खाना खाते हंै। होटल वाले इनको मुफ्त में खाना खिला देते हंै। इसके बाद गैंग में शामिल लड़के और लड़कियां दोनों एक सेल्फी स्टिक निकालते हैं। रेस्टोरेंट में खड़ा होकर अजीबोगरीब पोज़ में फोटो खींचने लगते हैं। पूछने पर बताते हैं कि हम जाने माने फूड ब्लॉगर हैं और भारत में घूम–घूमकर तरह–तरह के व्यंजन खाते हैं और ब्रांडिंग करते हैं। कई रेस्टोरेंट संचालक इनके झांसे में आकर रुपए भी दे बैठते हैं और महीनों जब कस्टमर नहीं आते हैं तो तब उनको बात समझ में आती है वह ठगे जा चुके हंै।
इस तरह के मामले सामने आए हैं। ऐसे लोगों को कतई नहीं छोड़ा जाएगा। एक फूड ब्लॉगर के खिलाफ एफआईआर कर चालान कर दिया है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
–आरएस गौतम, डीसीपी काशी जोन