फूड ब्लॉगर्स की फ्रॉडगीरी


फूड ब्लॉगर्स की फ्रॉडगीरी

By: Inextlive | Updated Date: Tue, 17 Oct 2023 23:17:02 (IST)

मलदहिया स्थित रेस्टोरेंट में जमकर खाना खाया और जब पेमेंट देने की बारी आई तो करने लगे बहस, फूड ब्लॉगर्स के खिलाफ सिगरा थाने में दर्ज हुआ एफआईआर

<div id="articleBody-1" data-count="5-11–by-” readability=”94.335337341349″>

वाराणसी (ब्यूरो)मुफ्तखोरी की लत इतनी बुरी होती है कि एक बार किसी को लग जाए तो वह उसे बर्बाद करके ही छोड़ती हैकुछ ऐसे ही फूड ब्लॉगर गैंग सिटी में सक्रिय हो गए हैं, जो रेस्टोरेंट में घुसकर मुफ्त का खाना खा रहे हैैं और जब पेमेंट देने की बारी आ रही है तो हाथ खड़ा कर देते हैैंकई रेस्टोरेंट संचालक पब्लिसिटी के लालच में आ जाते हैैं तो कुछ ने ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन भी लिया हैसिगरा थाने में फूड ब्लॉगरों के खिलाफ एफआईआर हुआ तो फूड ब्लॉगरों की फ्रॉडगीरी सामने आई.

यह पहला मामला नहीं

फूड ब्लॉगरों के खिलाफ एफआईआर का यह पहला मामला नहीं हैऐसे पांच ब्लॉगरों के खिलाफ थाने में शिकायत हो चुकी है लेकिन दबाव में रेस्टोरेंट संचालकों को समझौता करना पड़ारविवार को भी ऐसा प्रकरण सामने आयाकुछ फेक फूड ब्लॉगर्स मलदहिया स्थित रेस्टोरेंट में पहुंचे और वहां पर बैठकर करीब पांच हजार का खाना खा गएजब रेस्टोरेंट संचालक ने बिल पेमेंट करने को कहा तो कहने लगे कि हम फूड ब्लॉगर्स हैंदुनियाभर में घूमघूमकर रेस्टोरेंट, होटल की ब्रांडिंग करते हैंइसके लिए रेस्टोरेंट संचालक रुपए भी देते हैं.

उलझ गए रेस्टोरेंट संचालक से

पेमेंट को लेकर फूड फेक फूड ब्लॉगर्स और रेस्टोरेंट संचालक में घंटों कहासुनी हुईजब पेमेंट नहीं किया तो रेस्टोरेंट संचालक ने सभी फेक फूड ब्लॉगर्स के खिलाफ सिगरा थाने में एफआईआर दर्ज करा दियाइसके बाद भी फूड फेक फूड ब्लॉगर्स ने पेमेंट नहीं कियारातभर थाने में बंद होने के बाद भी पेमेंट नहीं मिलापुलिस के अफसरों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं हैफूड फेक फूड ब्लॉगर्स अपने आप को फूड ब्लॉगर्स बताकर रेस्टोरेंट की ब्रांडिंग की बात करते हैंजब रेस्टोंरेंट संचालक नहीं मानते हैं तो उनके साथ मारपीट करने पर भी उतारु हो जाते हैं.

रुपए ऐंठने का नया टें्रेड

आनलाइन ठगी के शिकार तो लोग हो ही रहे हैंअब रुपए कमाने के लिए मार्केट में नया ट्रेंड अपना रहे हैंफूड ब्लॉगर बनकर न सिर्फ रेस्टोरेंट, ढाबा और होटल संचालकों को परेशान कर रहे हैं बल्कि पैसे लेने के लिए किसी भी स्तर पर गिर जा रहे हैंकोई रेस्टारेंट संचालक इसका विरोध करता है तो थाने जाने की धमकी तक दे डालते हैंबड़ी बात यह है कि फूड ब्लॉगर गैंग में लड़कों के साथ लड़कियां भी शामिल रहती हैैं.

इस तरह करते हैैं ठगी

फूड ब्लॉगर किसी भी रेस्टोरेंट में जाते हैं और पब्लिसिटी का लालच देकर होटल का खाना खाते हंैहोटल वाले इनको मुफ्त में खाना खिला देते हंैइसके बाद गैंग में शामिल लड़के और लड़कियां दोनों एक सेल्फी स्टिक निकालते हैंरेस्टोरेंट में खड़ा होकर अजीबोगरीब पोज़ में फोटो खींचने लगते हैंपूछने पर बताते हैं कि हम जाने माने फूड ब्लॉगर हैं और भारत में घूमघूमकर तरहतरह के व्यंजन खाते हैं और ब्रांडिंग करते हैंकई रेस्टोरेंट संचालक इनके झांसे में आकर रुपए भी दे बैठते हैं और महीनों जब कस्टमर नहीं आते हैं तो तब उनको बात समझ में आती है वह ठगे जा चुके हंै

इस तरह के मामले सामने आए हैंऐसे लोगों को कतई नहीं छोड़ा जाएगाएक फूड ब्लॉगर के खिलाफ एफआईआर कर चालान कर दिया हैऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

आरएस गौतम, डीसीपी काशी जोन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *