Toyota Urban Cruiser Taisor launched: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी के तौर पर Toyota Taisor को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किर दिया है. अर्बन क्रूजर सीरीज में आने वाली ये एसयूवी Maruti Fronx का बैज-इंजीनियर्ड वर्जन है. यानी कि ये कार मूल रूप से फ्रांक्स ही है, लेकिन इसमें कंपनी ने अपने अनुसार कुछ मामूली बदलाव किए हैं. Toyota Taisor की शुरुआती कीमत 7.74 लाख रुपये तय की गई है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
Taisor में क्या है नया:
एक रिबैज वर्जन होने के नाते, Urban Cruiser Taisor के लगभग सभी बॉडी पैनल मारुति फ्रोंक्स जैसे ही हैं. हालांकि मामूली अंतर के साथ हनीकॉम्ब पैटर्न का नए डिज़ाइन का फ्रंट ग्रिल और नए डिज़ाइन का फ्रंट बंपर जरूर देखने को मिलता है. LED डीआरएल में फ्रोंक्स में दिए गए 3 क्यूब्स के बजाय नया लीनियर डिज़ाइन देखने को मिलता है. टेल लाइट्स में भी बदलाव किया गया है, लेकिन फ्रांक्स के ही तर्ज पर इसे भी पूरी-चौड़ाई वाले लाइट बार के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा Taisor में नए डिज़ाइन का 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं.
Advertisement
कैसा है केबिन:
Taisor के इंटीरियर में भी थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं. अंदर की तरफ कार को डुअल-टोन ब्राउन और ब्लैक अपहोल्स्ट्री मिलती है. इसके अलावा 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ आता है. अन्य फीचर्स में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी इत्यादि दिए गए हैं.
पावर और परफॉर्मेंस:
Toyota Taisor में कंपनी ने फ्रांक्स वाले ही 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया है. नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 90hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, और इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या ऑप्शनल AMT के साथ जोड़ा गया है. वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल के साथ ऑप्शनल 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक के साथ भी उपलब्ध है. टोयोटा इस एसयूवी के साथ CNG विकल्प भी दे रही है.
सेफ्टी फीचर्स और कलर ऑप्शन:
सेफ्टी के तौर पर इस SUV में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज दिया गया है. कंपनी ने इस एसयूवी को कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. जिसमें कैफे व्हाइट, एन्टिसिंग सिल्वर, स्पोर्टिन रेड, ल्यूसेंट ऑरेंज और गेमिंग ग्रे शामिल हैं. हालांकि कैफे व्हाइट, एन्टिसिंग सिल्वर और स्पोर्टिन रेड वाले मॉडल ब्लैक रूफ के साथ भी उपलब्ध हैं.
माइलेज है शानदार:
कंपनी का दावा है कि, Toyota Taisor का टर्बो पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 21.5 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 20.0 किमी/लीटर तक का माइलेज देगा. वहीं 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 21.7 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 22.8 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. इसका CNG वेरिएंट सबसे ज्यादा 28.5 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देगा.