राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023: आचार संहिता से अटका 30 लाख फूड पैकेट का वितरण, अब पैकिंग बदलवाकर बंटवाने की तैयारी


  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Udaipur
  • Distribution Of 30 Lakh Food Packets Stuck Due To Code Of Conduct, Now Preparations Are Being Made To Get The Packing Changed And Distributed.

उदयपुर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 की तारीखों का ऐलान होते ही चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में फिलहाल तैयार रखे करीब 30 लाख अन्नापूर्णा फूड पैकेट का वितरण भी अटक गया है। दरअसल, इन पैकेटों पर सीएम अशोक गहलोत का फोटो लगा है और आचार संहिता के तहत इनका फोटो के साथ वितरण नहीं हो सकता। अकेले उदयपुर में ऐसे 70 हजार और प्रदेशभर में 30 लाख से ज्यादा पैकेट हैं। प्रदेश के सभी 50 जिला कलेक्टरों ने इनका वितरण रुकवा दिया है। अब इनके खराब होने की भी आशंका है।

उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल का कहना है कि उदयपुर में रखे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *