राजकीय बहुतकनीकी के फूड टेक्नोलॉजी विभाग ने विश्व खाद्य दिवस मनाया। विभाग में पोस्टर प्रतियोगिता व केक प्रिपरेशन की वर्कशॉप करवाई गई। केक प्रिपरेशन की लाइव वर्कशॉप विभाग के एलुमनाई मोहित मल्होत्रा की बेकरी में की गई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीतम कुमार, द्वितीय स्थान एकता व नेहा तथा तृतीय स्थान नितिन यादव ने पाया। | dainikbhaskar