Himachal हिमाचल प्रदेश में उखाड़ी गई सामग्री से बनने वाली सड़कों के लिए हिमाचल सरकार उत्तर प्रदेश का मॉडल अपनाएगी। सरकार ने लोक निर्माण विभाग को उत्तर प्रदेश मॉडल अपनाने की स्वीकृति दी की। प्रदेश के सभी जिलों में फुल डेफ्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक से 666 किलोमीटर सड़क निर्माण होगा। इस तकनीक में खनन सामग्री का उपयोग नहीं होगा। परिणामस्वरूप सड़क की मोटाई पहले जैसी रहेगी