हाइलाइट्स
एशियन गेम्स में भारत ने गोल्ड जीता था.
पिछले महीने हुआ था युवा बल्लेबाज का टीम इंडिया का डेब्यू.
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप में एक तरफ टीम इंडिया विरोधी टीमों के छक्के छुड़ाती नजर आ रही है. दूसरी तरफ टीम के युवा बैटर ने बल्ले से हल्ला बोल कोहराम मचा दिया है. हम बात कर रहे हैं ऋतुराज गायकवाड़ की, जो हाल ही में एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड जिताकर लौटे हैं. महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए गायकवाड़ ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ चौकों-छक्कों की बौछार ही कर दी और देखते ही देखते टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया.
ऋतुराज गायकवाड़ को एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी. हालांकि, इस इवेंट में उन्हें भरपूर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. लेकिन गोल्ड दिलाकर घर वापसी करते ही गायकवाड़ ने रौद्र रुप एक बार फिर दिखा दिया है. उन्होंने बंगाल के खिलाफ महज 14 गेंद में ही चौकों-और छक्कों से 66 रन ठोक डाले. उनके बल्ले से कुल 9 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. टीम इंडिया के इस युवा बल्लेबाज ने महज 40 गेंद में 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि, वे अपने शतक से महज 18 रन दूर रह गए. गायकवाड़ की इस धुआंधार पारी के दम पर महाराष्ट्र ने मैच अपनी मुठ्ठी में कर लिया है. बंगाल ने पहले बैटिंग करते हुए महाराष्ट्र के सामने 159 रन का लक्ष्य रखा था.
पिछले महीने किया था डेब्यू
ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया में अपना डेब्यू 24 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से किया. उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें से एक में गायकवाड़ ने 71 रन की शानदार पारी खेली. गायकवाड़ टी20 में भारतीय टीम की तरफ से अपना डेब्यू 2021 में कर चुके हैं. वे भारतीय टीम के लिए 14 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.
2 खिलाड़ियों के बीच फंसे रोहित शर्मा, हैट्रिक लेने वाला बैठा बाहर, मुश्किल में टीम इंडिया को हो सकती है परेशानी
1 ओवर में लगा चुके 7 छक्के
यह पहली बार नहीं है जब गायकवाड़ ने घरेलू क्रिकेट में बल्ले से हल्ला बोला है. इससे पहले भी वे विजय हजारे ट्रॉफी में 1 ओवर में 7 छक्के मारने का चमत्कार कर चुके हैं. उस दौरान गायकवाड़ ने महज 159 गेंद में 220 रनों की तूफानी पारी खेली थी. उन्होंने पूरी पारी में कुल 16 छक्के लगाए थे.
.
Tags: Asian Games, Ruturaj gaikwad, Team india
FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 20:02 IST