Haier AC Price in India: गर्मी के आते ही बहुत से लोग AC खरीदने की योजना बनाना शुरू कर देते हैं. ऐसे में अगर आप नया AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Haier ने अपनी नई रेंज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने सुपर हैवी ड्यूटी AC रेंज को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये AC कम बिजली खर्च पर ज्यादा बेहतर कूलिंग ऑफर करेंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.