Google Podcast Shut Down: गूगल अपनी एक सर्विस आज यानी 2 अप्रैल से बंद कर रहा है. कंपनी इससे पहले भी कई सर्विसेस को बंद कर चुकी है. बात उसके स्मार्टफोन्स की करें या फिर सर्विसेस की, कंपनी अब तक कई प्रोजेक्ट्स को बंद कर चुकी है. इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है. आइए जानते हैं गूगल इस सर्विस को क्यों बंद रही है.