Apple Foldable Phone: ऐपल ने अभी तक अपना फोल्डिंग फोन लॉन्च नहीं किया है. हालांकि, कुछ ब्रांड्स iPhone जैसे डिजाइन वाला फोल्डिंग फोन पहले से मार्केट में बेच रहे हैं. ऐसा ही एक फोन भारत में 4 हजार रुपये से भी कम कीमत पर उपलब्ध है. हम बात कर रहे हैं BlackZone BZ Fold की. आइए जानते हैं इस फोल्डिंग फोन की डिटेल्स.