जानें क्या होती है Food Sequencing, टाइप-2 डायबिटीज कंट्रोल करना है तो ऐसा रखें अपने खानपान – Know what is Food Sequencing if you want to control type 2 diabetes then keep your diet like this


डायबिटीज के मरीजों को Food Sequencing के अनुसार भोजन करना है और अपनी डाइट में ऐसी चीजों का सेवन पहले करना चाहिए, जिनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Thu, 04 Apr 2024 01:17 PM (IST)

Updated Date: Thu, 04 Apr 2024 01:45 PM (IST)

जानें क्या होती है Food Sequencing, टाइप-2 डायबिटीज कंट्रोल करना है तो ऐसा रखें अपना खानपान
शरीर में ग्लूकोज कंट्रोल के लिए इस बात का ध्यान रखें कि डाइट में ऐसी चीजों का सेवन न करें, जिसमें बहुत अधिक कार्बोहाइड्रेट हो।

HighLights

  1. कार्बोहाइड्रेट का सेवन करने के करीब 30 से 60 मिनट बाद ब्लड में ग्लूकोज स्पाइक की स्थिति निर्मित होती है।
  2. शरीर में ग्लूकोज लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
  3. डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक होती है।

लाइफस्टाइल डेस्क, इंदौर। अनियमित दिनचर्या और खानपान में लापरवाही के कारण आजकल अधिकांश लोग टाइप-2 डायबिटीज के कारण परेशान हैं। देश में डायबिटीज के मरीजों की संख्या में इस कारण तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में डाइट के दौरान Food Sequencing का पालन करके भी शरीर में ग्लूकोज लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। इस बारे में विस्तार से जानकारी दे रही है डाइटिशियन मीना कोरी –

जानें क्या होती है Food Sequencing

हम जब भी खाना खाने के दौरान कार्बोहाइड्रेट का सेवन करते हैं तो इसके करीब 30 से 60 मिनट बाद ब्लड में ग्लूकोज स्पाइक की स्थिति निर्मित होती है। इस दौरान शरीर में ग्लूकोज लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। यह स्थिति डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक होती है। ऐसे में Food Sequencing का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। Food Sequencing के दौरान इस क्रम में भोजन का सेवन किया जाता है कि समय अंतराल के बाद शरीर में ग्लूकोज स्पाइक की स्थिति निर्मित न हो।

naidunia_image

ऐसे रखें अपनी डाइट

शरीर में ग्लूकोज कंट्रोल के लिए इस बात का ध्यान रखें कि डाइट में ऐसी चीजों का सेवन न करें, जिसमें बहुत अधिक कार्बोहाइड्रेट हो। यदि आप कार्बोहाइड्रेट से युक्त खाद्य सामग्री का सेवन करना चाहते हैं तो इससे पहले फाइबर फूड का सेवन करना चाहिए क्योंकि फाइबर खाने से पेट जल्द भर ज्यादा है और आप ज्यादा कार्बोहाइड्रेट का सेवन नहीं कर पाएंगे। इससे शरीर में ग्लूकोज का लेवल तेजी से नहीं बढ़ेगा।

कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाली चीजें खाएं

डायबिटीज के मरीजों को Food Sequencing के अनुसार भोजन करना है और अपनी डाइट में ऐसी चीजों का सेवन पहले करना चाहिए, जिनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है। आपको बता दें कि जिन खाद्य सामग्री का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, वे शरीर में शुगर लेवल तेजी से बढ़ने नहीं देती है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *